WPL 2023 फाइनल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं फैंस, एक हफ्ते पहले ही बिक गई सारी टिकटें

महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन का फाइनल मुकाबला 26 मार्च को खेला जाएगा।

Advertisement

Womens Premier League (Photo Source: Twitter)

महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन ने फैंस के बीच खूब सुर्खियां बटोरी है। लीग के पहले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स ने प्लेऑफ में जगह बनाई। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जायंट्स लीग के पहले सत्र से बाहर हो चुके हैं। महिला प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला 26 मार्च को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। आपको बता दें  WPL फाइनल मुकाबले की सारी टिकट पहले ही बिक चुकी हैं।

Advertisement
Advertisement

WPL फाइनल मुकाबले के लिए फैंस ने दिखाया जमकर उत्साह

BCCI द्वारा पहली बार महिला प्रीमियर लीग की शुरूआत की गई है। लीग शुरू होने से पहले ही फैंस अपने पसंदीदा महिला खिलाड़ियों को टी-20 के इस महाकुंभ में देखने के लिए बेताब थे। महिला प्रीमियर लीग के ग्रुप स्टेज के सारे मुकाबले खत्म हो चुके हैं। लीग का प्लेऑफ मुकाबला मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच 24 मार्च को खेला जाएगा।

दिल्ली कैपिटल्स ने पाइंट्स टेबल में पहले पायदान पर जगह बनाकर पहले ही लीग के फाइनल में प्रवेश कर चुकी है। लीग का फाइनल मुकाबला प्लेऑफ जीतने वाली टीम और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 26 मार्च को खेला जाएगा। पहले WPL फाइनल मुकाबले के लिए फैंस अभी से काफी ज्यादा उत्साहित हैं। WPL फाइनल मुकाबले के सारे टिकट अभी से बिक चुके हैं।

26 मार्च को होने वाले WPL फाइनल मुकाबले के टिकट 22 मार्च को लीग के ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव बिक रहे थे। BCCI ने WPL के लीग मैचों के लिए महिलाओं और लड़कियों के लिए फ्री एंट्री रखी थी। लेकिन फाइनल मुकाबले के लिए BCCI ने एक टिकट की कीमत 250 रूपए रखी है।

दिल्ली कैपिटल्स जीत सकती है पहला WPL फाइनल

महिला प्रीमियर लीग की शुरूआत से ही दिल्ली कैपिटल्स अपना जलवा दिखाती हुई नजर आ रही है। टीम ने ग्रुप स्टेज में 8 में से 6 मुकाबले जीतकर 12 पाइंट्स के साथ पाइंट्स टेबल पर पहले पायदान पर जगह बनाई थी।

टीम की गेंदबाजी व बल्लेबाजी क्रम दोनों ही काफी ज्यादा मजबूत है। खासकर टीम की कप्तान मेग लैनिंग जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं। ऐसे में दिल्ली की टीम पहले सीजन का खिताब अपने नाम करते हुए नजर आ सकती है।

Advertisement