DC vs GG: Dream11 Prediction, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स, प्लेइंग XI व पिच रिपोर्ट 14वें WPL मैच के लिए

WPL का 14वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा। 

Advertisement

Delhi Capitals Women vs Gujarat Giants (Image Credit- Twitter)

WPL Match-14, Delhi Capitals Women vs Gujarat Giants: महिला प्रीमियर लीग का 14वां मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC-W) और गुजरात जायंट्स (GG-W) के बीच खेला जाएगा। बता दें कि यह मैच दोनों टीमों के लिए गुरूवार, 16 मार्च को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि इस मैच में भिड़ने से पहले दिल्ली अपना पिछला मैच जीत कर आ रही है तो वहीं गुजरात अपना पिछला मैच हार कर आ रही है। तो इस वजह से मैच में दिल्ली के पास मनोवैज्ञानिक लाभ होगा। साथ ही टूर्नामेंट में खुद की स्थिति को और मजबूत करने को दिल्ली की टीम मैदान पर उतरती हुई नजर आएगी।

दूसरी तरफ इस मैच में गुजरात खुद को टूर्नामेंट में जीवित रखने के इरादे से उतरती हुई नजर आएगी। गौरतलब है इस समय गुजरात खेले गए पांच मैचों में से सिर्फ 1 मैच में ही जीत दर्ज कर पाई है। खैर देखने लायक बात होगी कि इस मैच में दोनों टीमें कैसा प्रदर्शन करती हैं।

मैच जानकारी (MATCH DETAILS):

महिला प्रीमियर लीग मैच नंबर- 14

तारीख व दिन- 16 मार्च, गुरूवार

स्थान- ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई

मैच शुरू होने का समय- शाम 7.30 बजे से

मौसम- साफ रहेगा

किस टीम का जीत का पलड़ा भारी- दिल्ली कैपिटल्स

मैच के लिए दोनों टीमों (DC-W vs GG-W) की संभावित प्लेइंग इलेवन (Playing XIs):

दिल्ली कैपिटल्स (DC-W):

मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्ज, मरिजेन कैप, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, शिखा पांडे और तारा नॉरिस।

गुजरात जायंट्स (GG-W):

सभनेनी मेघना, सोफिया डंकले, हरलीन देओल, एश्ले गार्डनर, दयालन हेमलता, एनाबेल सदरलैंड, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), किम गर्थ, तनुजा कंवर, स्नेह राणा (कप्तान) और मानसी जोशी।

पिच रिपोर्ट (Pitch Report):

बता दें कि अभी तक खेले गए मैचों के लिहाज से ब्रेबोर्न की पिच बल्लेबाजों की मददगार रही है। पर मैच में समय बीतने के साथ ही स्पिनरों को पिच से मदद मिलती हुई नजर आती है। इस ग्राउंड पर 175 रनों का स्कोर एक बहुत ही बढ़िया टोटल रहेगा। कोई टीम टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है।

Suggested Playing XI for DC-W vs GG-W Dream11 Fantasy Cricket (इस मैच के लिए संभावित ड्रीम 11 टीम):

विकेटकीपर (Wicket-keeper): 

तान्या भाटिया (1)

बल्लेबाज (Batsman): 

हरलीन देओल, सोफिया डंकले, एश्ले गार्डनर, मेग लैनिंग (कप्तान) और शेफाली वर्मा (5)

ऑलराउंडर (All-Rounder): 

मरिजेन कैप और जेस जोनासेन (2)

गेंदबाज (Bowler):  

शिखा पांडे, स्नेह राणा और तारा नॉरिस (3)

कप्तान (Captain):

एश्ले गार्डनर

उपकप्तान (Sub-Captain):

शिखा पांडे

Advertisement