WPL 2023 Final: मुंबई इंडियंस वुमेन टीम को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंचे रोहित शर्मा समेत ये खिलाड़ी 

WPL 2023 का फाइनल मैच दिल्ली और मुंबई के बीच खेला जा रहा है।

Advertisement

Mumbai Indians (Image Credit- Twitter)

WPL Final: महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन का फाइनल मैच आज 26 मार्च, रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की वुमेन टीम के बीच खेला जा रहा है। इस फाइनल मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान व खिलाड़ी टीम को सपोर्ट करने ब्रेबोर्न स्टेडियम में पहुंचे हैं।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा, इशान किशन व ऋतिक शौकीन की एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें वह स्टेडियम में अपनी महिला टीम को सपोर्ट करने पहुंच हैं। तो वहीं पुरूष टीम द्वारा महिला टीम के लिए इस तरह का सपोर्ट देखकर फैंस तरह-तरह का कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं।

सचिन तेंदुलकर भी पहुंचे स्टेडियम

बता दें कि मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान व खिलाड़ी और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी महिला प्रीमियर लीग का फाइनल खेलने वाली मुंबई इंडियंस वुमेन टीम को सपोर्ट करने पहुंचे हैं।

देंखे फोटोज

कौन जीतेगा WPL फाइनल

बता दें कि महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन का फाइनल मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है। गौरतलब है कि फाइनल में दिल्ली ने पाॅइंट टेबल में शीर्ष पर रहते हुए जगह बनाई थी, तो मुंबई ने एलिमिनेटर मैच में यूपी वाॅरियर्स को हराकर यहां तक सफर तय किया है।

खैर, अब देखने लायक बात होगी कि महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन के फाइनल मैच को जीतकर कौनसी टीम इतिहास रचती है। बता दें कि यूपी के खिलाफ मुंबई ने एलिमिनेटर में जिस तरह का प्रदर्शन किया था, उसे देखकर लग रहा है कि मैच का मूमेंटम मुंबई के पास होगा।

तो वहीं मैच में खबर लिखे जाने तक पहले बल्लेबाजी करने वाली दिल्ली कैपिटल्स ने 11 ओवर बाद 4 विकेट के नुकसान पर 74 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय मेग लैनिंग 35 और जेस जोनासेन 1 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रही हैं।

Advertisement