WPL 2023: डिएंड्रा डॉटिन की चोट पर गुजरात जायंट्स ने बयान जारी कर दिया अपडेट
गुजरात को WPL के पहले मैच में मुंबई के हाथों 143 रनों से हार का सामना करना पड़ा है।
अद्यतन - मार्च 5, 2023 4:52 अपराह्न

महिला प्रीमियर लीग (WPL) के पहले मैच के शुरू होने से कुछ घंटों पहले ही एक बड़ा विवाद, सोशल मीडिया पर एक खिलाड़ी की फिटनेस को लेकर खड़ा हो गया था। गौरतलब है कि WPL के पहले सीजन के लिए गुजरात जायंट्स फ्रेंचाइजी ने चोटिल किम ग्रथ की जगह वेस्टइंडीज की दिग्गज क्रिकेटर डिएंड्रा डॉटिन को अपनी टीम में शामिल किया था।
लेकिन दूसरी तरफ वेस्टइंडीज की इस नामी क्रिकेटर ने इस बात को मानने से इन्कार कर दिया है कि उन्हें कोई इंजरी नहीं हैं। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है कि वह एक दम फिट और स्वस्थ्य है।
डॉटिन की फिटनेस को लेकर गुजरात ने दी जानकारी
बता दें कि जैसे ही क्रिकेट फैंस को ये बात पता चली कि डिएंड्रा डॉटिन फिट नहीं हैं तो उनको लेकर लोग ट्विटर पर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करने लगे, तो वहीं एक फैन ने उनके लिए ‘गैट वैल सून’ का मैसेज भी लिखा।
दूसरी इस तरह के कमेंट से डिएंड्रा डॉटिन काफी नाराज दिखी और ट्विटर पर ‘गैट वैल सून’ के मैसेज के जबाव में अपने ट्विटर अकाउंट पर भड़ास निकालते हुए उन्होंने लिखा- मैं वास्तव में सभी संदेशों की सराहना करती हूं, लेकिन सच तो ये है कि मैं किसी चीज से रिकवर नहीं कर रही हूं। धन्यवाद।
तो वहीं डाॅटिन की इस मैसेज के बाद फैंस दुविधा में पड़ गए कि स्टार क्रिकेटर चोटिल भी है या फिर कोई और बात है। लेकिन अब इस विवाद पर गुजरात जायंट्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर जानकारी देते हुए लिखा-
डिएंड्रा एक वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी है और फ्रेंचाइजी के लिए वह बहुत ही बढ़िया चयन हैं। दुर्भाग्य से, हम इस सीजन के शुरू होने से पहले निर्धारित समय में उनकी मेडिकल क्लीयरेंस प्राप्त करने में असमर्थ थे, इस तरह की क्लीयरेंस WPL में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों के लिए आवश्यक है। हम उनकी जल्द ही मैदान पर वापसी का इंतजार कर रहे हैं। यह उनके फिटनेस की क्लीयरेंस पर निर्भर है और वह आगामी सीजन में गुजरात जायंट्स टीम का हिस्सा होंगी।
Our statement.#TATAWPL #BringItOn #GujaratGiants #WPL2023 pic.twitter.com/G5x61FOKBW
— Gujarat Giants (@GujaratGiants) March 5, 2023