महिला प्रीमियर लीग में गुजरात जायंट्स ने राचेल हेन्स को हेड कोच किया नियुक्त

अंडर-19 महिला टी-20 विश्वकप विजेता भारतीय टीम की कोच नूशीन अल आदीर को गेंदबाजी कोच बनाया गया है।

Advertisement

Rachael Haynes. (Photo Source: Twitter)

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज राचेल हेन्स को महिला प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन में अडानी ग्रुप के स्वामित्व वाली गुजरात जायंट्स का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। वहीं, अंडर-19 महिला टी-20 विश्वकप विजेता भारतीय टीम की कोच नूशीन अल आदीर को गेंदबाजी कोच बनाया गया है।

Advertisement
Advertisement

बता दें, राचेल हेन्स ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से पिछले साल सितंबर में संन्यास ले लिया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के साथ 6 वर्ल्ड ट्रॉफी अपने नाम की है। उनके पास क्रिकेट का काफी अनुभव है और अब वो इसी अनुभव को गुजरात जायंट्स के खिलाड़ियों के साथ साझा करेंगी। बता दें, IPL के अपने पहले सीजन में गुजरात जायंट्स ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इस शानदार टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम की थी। अब यही फ्रेंचाइजी महिला IPL की ट्रॉफी भी अपने नाम करने मैदान पर उतरेंगी।

बता दें, राचेल हेन्स 2017 से 2022 तक ऑस्ट्रेलिया टीम की उप-कप्तान रही हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने छह टेस्ट खेले हैं। उन्होंने 34.81 की औसत से 383 रन बनाए हैं। 77 वनडे मैचों में उन्होंने 39.76 की औसत से 2585 रन बनाए हैं। इसके अलावा 84 टी-20 में 117.72 की स्ट्राइक रेट से हेन्स ने 850 रन जड़े हैं।

गुजरात जायंट्स ने हाल ही में मिताली राज को टीम का सलाहकार नियुक्त किया

गुजरात जायंट्स ने हाल ही में मिताली राज को टीम का सलाहकार नियुक्त किया है। उनके अलावा सीनियर महिला टीम के पूर्व कोच तुषार अरोठे टीम के बल्लेबाजी कोच, जबकि गावन ट्विनिंग फील्डिंग कोच होंगे।

मिताली राज ने आधिकारिक बयान में कहा कि, ‘राचेल हेन्स, तुषार अरोठे, गावन ट्विनिंग और नूशीन अल आदीर ने अपनी-अपनी टीम के लिए काफी शानदार प्रदर्शन किया है। ना ही सिर्फ उन्होंने अपना काम बखूबी से निभाया बल्कि उन्होंने अपनी टीम को काफी प्रोत्साहित भी किया। अब ये सब मिलकर WPL के पहले सीजन में गुजरात जायंट्स की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे और कई युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित भी करेंगे।’

राचेल हेन्स ने कहा कि, ‘महिला प्रीमियर लीग बहुत ही शानदार टूर्नामेंट होने वाला है। पहले सीजन में अडानी ग्रुप के स्वामित्व वाली गुजरात जायंट्स के साथ काम करने के लिए मैं बहुत ही उत्साहित हूं। मिताली राज भी बहुत ही अनुभवी खिलाड़ी रह चुकी है और वो भी टीम को काफी मजबूती देगी।

तुषार अरोठे, गावन ट्विनिंग और नूशीन अल आदीर के पास भी काफी अनुभव है और हम सब टीम को काफी मदद करेंगे और क्रिकेट फैंस इसको देखकर काफी खुश होंगे।’

Advertisement