किरण नवगिरे ने किया बड़ा खुलासा, बताया आखिर क्यों लिखा था अपने बल्ले पर ‘MSD 07’
किरण नवगिरे ने अभी तक 4 मुकाबलों में 72 रन बनाए हैं जिसमें 1 अर्धशतक भी मौजूद है।
अद्यतन - मार्च 15, 2023 7:22 अपराह्न

यूपी वॉरियर्स की धुआंधार बल्लेबाज किरण नवगिरे ने महिला प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत काफी शानदार तरीके से की। उन्होंने अपने पहले ही मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी की। बता दें, किरण नवगिरे ने अभी तक 4 मुकाबलों में 72 रन बनाए हैं जिसमें 1 अर्धशतक भी मौजूद है।
किरण ने महिला प्रीमियर लीग के अपने पहले मुकाबले में गुजरात जायंट्स के खिलाफ 43 गेंदों में 53 रन की शानदार बल्लेबाजी की। इस मुकाबले में किरण नवगिरे के बल्ले की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुई जिसमें ‘MSD 07’ लिखा हुआ था। तमाम लोग इस चीज को लेकर अपना पक्ष रख रहे थे कि आखिर क्यों किरण ने अपने बल्ले पर भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम लिखा हुआ था, अब इसी को लेकर महिला क्रिकेटर ने बड़ा बयान दिया।
यूपी वॉरियर्स ने अपने आधिकारिक टि्वटर अकाउंट में एक वीडियो साझा की है जिसमें किरण नवगिरे ने कहा कि, ‘मेरे स्पॉन्सर ने किट लाने में देरी कर दी थी तो मेरे पास कुछ पुराने बल्ले रखे हुए थे। जब मैं अपने घर में पुणे में अभ्यास करती थी या जब भी मैं कोई लाइव मुकाबला या हाईलाइट देख रही होती थी तो अभ्यास के बाद हम लोग सब दोस्त मैदान पर ही बैठकर बात किया करते थे।
महिला प्रीमियर लीग में आने से पहले अभ्यास सत्र के बाद मैं अपने दोस्तों के साथ बैठी हुई थी और हम लोग महेंद्र सिंह धोनी सर के बारे में बात कर रहे थे। मैंने उसके बाद अपने बल्ले में ‘MSD 07′ लिख दिया। मैंने उनका नाम इसलिए लिखा क्योंकि जब भी मैं उनके बारे में बात करती हूं तो मैं कहीं ना कहीं धोनी सर का नाम लिख देती हूं।’
Have you wondered why Kiran Navgire has 'MSD O7' inscribed on her bat?! 🤔 #UPWarriorzUttarDega #WPL pic.twitter.com/mbtoFTfF40
— UP Warriorz (@UPWarriorz) March 15, 2023
पहले मुकाबले के बाद बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही किरण नवगिरे
गुजरात जायंट्स के खिलाफ किरण नवगिरे ने अपने पहले मुकाबले में काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की और अर्धशतक जड़ा। हालांकि उसके बाद उनके बल्ले से बड़ा स्कोर नहीं निकला। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ महिला क्रिकेटर ने मात्र 2 रन बनाए।
सबसे नवीनतम मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ किरण नवगिरे ने 17 रन की पारी खेली। यह मुकाबला यूपी वॉरियर्स हार गई। अब उनका अगला मुकाबला 16 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ है।