MI-W vs UP-W Dream11 Prediction, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स, प्लेइंग XI व पिच रिपोर्ट, 15वें WPL मैच के लिए

WPL का 15वां मैच मुंबई इंडियंस और यूपी वाॅरियर्स के बीच खेला जाएगा। 

Advertisement

Mumbai Indians Women vs Up Warriorz (Image Credit- Twitter)

WPL 2023, Mumbai Indians and UP Warriorz, Dream11 Prediction: महिला प्रीमियर लीग का 15वां मैच 18 मार्च, शनिावार को मुंबई इंडियंस और यूपी वाॅरियर्स के बीच होने जा रहा है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई में खेला जाएगा।

Advertisement
Advertisement

मुंबई की टीम पाॅइंट टेबल में नंबर 1 पर फिनिश करने के नजरिए से इस मैच को खेलने उतरेगी, तो वहीं टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत दर्ज करने के इरादे यूपी टीम के होंगे। साथ ही आपको दोनों टीमों के पिछले मैचों के बारे में बताएं, तो मुंबई ने अपना पिछला मैच गुजरात के खिलाफ जीता था, तो वहीं यूपी अपना पिछला मैच आरसीबी से हार कर आ रही है।

मैच जानकारी (MATCH DETAILS):

तारीख व दिन- 18 मार्च, शनिवार

स्थान- डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई

मैच शुरू होने का समय- दोपहर 3.30 बजे से

मौसम- साफ रहेगा

किस टीम का जीत का पलड़ा भारी- मुंबई

मैच के लिए दोनों टीमों (MI-W vs UP-W) की संभावित (Predicted) प्लेइंग इलेवन (Playing XIs):

मुंबई इंडियंस (MI-W):

हेली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), धारा गुर्जर, अमेलिया केर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमायरा काजी, जिंतिमनी कलिता और सायका इशाक।

यूपी वाॅरियर्स (UP-W):

एलिसा हीली (कप्तान व विकेटकीपर), देविका वैद्य, किरण नवगिरे, ग्रेस हैरिस, ताहिला मैकग्रा, सिमरन शेख, सोफी एक्लेस्टोन, दीप्ति शर्मा, श्वेता सहरावत, अंजलि सरवानी और राजेश्वरी गायकवाड़।

पिच रिपोर्ट (Pitch Report):

बता दें कि अभी तक टूर्नामेंट में डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए सात मैचों में से, पांच मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम सिर्फ दो मर्तबा जीती है जिसमें स्कोर 200+ था। तो इस हिसाब से कोई भी कप्तान टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी कर, चेज करना पसंद करेगी।

Suggested Playing XI for MI-W vs UP-W Dream11 Fantasy Cricket (इस मैच के लिए संभावित ड्रीम 11 टीम):

विकेटकीपर (Wicket-keeper):

यास्तिका भाटिया (1)

बल्लेबाज (Batsman): 

एलिसा हीली, किरण नवगिरे और हरमनप्रीत कौर (3)

ऑलराउंडर (All-Rounder):  

सोफी एक्लेस्टोन, ग्रेस हैरिस, ताहिला मैकग्रा, नट साइवर-ब्रंट और हेली मैथ्यूज (5)

गेंदबाज (Bowler):  

सायका इशाक और राजेश्वरी गायकवाड़ (2)

कप्तान (Captain):

हेली मैथ्यूज

उपकप्तान (Sub-Captain):

ग्रेस हैरिस

Advertisement