RCB vs UPW: बैंगलोर ने दर्ज की महिला प्रीमियर लीग में अपनी पहली जीत, यूपी वाॅरियर्स को 5 विकेट से हराया 

बैंगलोर की ओर से कनिका अहूजा ने खेली शानदार पारी

Advertisement

Royal Challengers Bangalore Women Team Image Credit- Twitter)

WPL 2023, UP Warriorz vs Royal Challengers Bangalore Women: महिला प्रीमियर लीग के 13 मैच बीत जाने के बाद आखिरकार राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अपनी पहली जीत नसीब हो गई है। बता दें कि WPL का 13वां मैच आज 15 मार्च को बैंगलोर और यूपी वाॅरियर्स के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई में हुआ।

Advertisement
Advertisement

जहां पर पहले बैंगलोर ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन कर यूपी को 135 रनों पर रोक दिया। तो इसके बाद मिले 136 रनों के टारगेट को मंधाना एंड कंपनी ने 18 ओवर में 5 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।

बैंगलोर ने दिखाया ऑल राउंड प्रदर्शन

साथ ही आपको इस मैच का हाल बताएं तो राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने ऑल राउंड प्रदर्शन कर मैच में एक बेहतरीन जीत हासिल की है। बता दें कि फील्डिंग, बाॅलिंग और बैटिंग में बैंगलोर की ओर से शानदार काम किया गया।

मैच में पहले बैंगलोर ने टाॅस जीतकर यूपी वाॅरियर्स को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया, तो इसके बाद यूपी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 135 रनों के कुल स्कोर पर अपने सारे विकेट गंवा दिए। बता दें कि यूपी की ओर से सबसे ज्यादा 46 रन ग्रेस हैरिस ने बनाए।

तो वहीं इसके बाद यूपी से मिले 136 रनों के टारगेट को बैंगलोर ने कनिका अहूजा के ताबततोड़ 46 रनों की बदौलत सिर्फ 18 ओवर में इस टारगेट को हासिल कर मैच को 5 विकेट से अपने नाम कर लिया।

Advertisement