WPL 2023: ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज क्रिकेटर एलिसा हीली को बनाया गया यूपी वाॅरियर्स का कप्तान

हीली ने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए 5 टी-20 वर्ल्ड कप और 1 वर्ल्ड कप जीता है। 

Advertisement

UP Warriorz and Alyssa Healy (Image Credit- Twitter)

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली को महिला प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन के लिए यूपी वाॅरियर्स का कप्तान बनाया गया है। गौरतलब है कि महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन की शुरूआत 4 मार्च से होने वाली है।

Advertisement
Advertisement

दूसरी तरफ हीली ने कप्तानी की रेस में भारतीय ऑल राउंडर दीप्ती शर्मा को पीछे छोड़ दिया है जो घोषणा होने से पहले यूपी की कप्तानी करने की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी।

हीली ने ऑस्ट्रेलिया के लिए जीते हैं कई वर्ल्ड कप

बता दें कि एलिसा हीली ने बतौर खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के लिए पांच टी-20 वर्ल्ड कप (2010, 2012, 2014, 2018 और 2020) और 1 वर्ल्ड कप (2022) जीता है। तो वहीं 32 साल की इस दिग्गज क्रिकेटर ने खेले गए 139 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 127.72 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से कुल 2446 रन बनाए हैं।

तो वहीं अपने 12 साल से भी ज्यादा इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के अनुभव का फायदा वह यूपी वाॅरियर्स के लिए महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिए खिताब जीतने के लिए करती हुई नजर आएंगी।

तो वहीं लीग के पहले सीजन के लिए कप्तान बनाई गई एलिसा हीली ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि वह टूर्नामेंट में खेलने के लिए उत्सुक है और टीम के पास युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ अनुभवी खिलाड़ियों का भी अच्छा संतुलन है।

यूपी वाॅरियर्स द्वारा रिलीज एक आधिकारिक स्टेटमेंट के अनुसार एलिसा हीली ने कहा- डब्ल्यूपीएल एक ऐसा टूर्नामेंट है जिसका हम सभी को बेसब्री से इंतजार है, और यूपी वारियर्स के पास एक शानदार टीम है, जो एक बार चीजें शुरू होने के बाद धूम मचाने का इंतजार कर रही है।

महिला प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन के लिए यूपी वाॅरियर्स की टीम:

सोफिया एसलटोन, दीप्ती शर्मा, ताहिला मैग्रा, शबनिम इस्माइल, एलिसा हीली (कप्तान), अंजली सरवनी, राजेश्वरी गायकवाड़, प्रशवी चोपड़ा, स्वेता सहरावत, एस यशरी, किरन नवगिरे, ग्रेस हैरिस, देविका वैध, लाॅरेन बैल, लक्ष्मी यादव और सिमरन शेख।

Advertisement