WPL 2024: 3 बड़े रिकाॅर्ड जो गुजरात जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच में देखने को मिले

दिल्ली ने 25 रनों से मैच को किया अपने नाम

Advertisement

Gujarat Giants vs Delhi Capitals Women (Image Credit- Twitter X)

महिला प्रीमियर लीग (WPL) के जारी सीजन का 10वां मैच कल 3 मार्च, रविवार को गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। बता दें कि इस मैच में दिल्ली ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन के चलते गुजरात को 25 रनों से हरा दिया है।

Advertisement
Advertisement

मैच के बारे में बात करें तो दिल्ली ने टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेग लैनिंग (55) की शानदार पारी के दम पर 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए। तो वहीं जब गुजरात दिल्ली से मिले 164 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी तो वह सिर्फ 138 रन ही बना पाई और मैच को 25 रनों से गंवा दिया।

मैच में जेस जोनासेन को शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवाॅर्ड से नवाजा गया। साथ ही इस मैच में 3 बड़े और खास रिकाॅर्ड्स भी देखने को मिले। आइए इन रिकाॅर्ड्स के बारे में जानते हैं-

3. गुजरात के लिए सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले खिलाड़ी बनी गार्डनर

Ashleigh Gardner

इस बात में कोई शक नहीं है कि गुजरात जायंट्स के लिए ऑस्ट्रलियाई ऑलराउंडर खिलाड़ी एश्ले गार्डनर शानदार खिलाड़ी रही हैं। तो वहीं दिल्ली के खिलाफ मैच में भी गार्डनर ने एक खास रिकाॅर्ड को अपने नाम कर लिया है।

बता दें कि इस मैच में गार्डनर ने 31 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 5 चौके और 1 छ्क्का लगाया। इन 5 चौके के साथ वह महिला प्रीमियर लीग में गुजरात जायंट्स की ओर से सबसे ज्यादा (37) चौके लगाने वाले पहली खिलाड़ी बन गई हैं। गार्डनर ने हरलीन देओल (33) को पीछे छोड़ दिया है।

Page 1 / 3
Next

Advertisement