WPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पहले गेंद से कमाल फिर बल्ले से प्रहार, गुजरात जायंट्स को 8 विकेट से रौंदा

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला टीम ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज की।

Advertisement

RCB Women Team (Photo Source: WPL/Twitter)

WPL 2024, BAN-W vs GUJ-W: महिला प्रीमियर लीग 2024 का पांचवां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जायंट्स के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। गुजरात जायंट्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 107 रन ही बना पाई।

Advertisement
Advertisement

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 45 गेंदें शेष रहते हुए लक्ष्य का पीछा कर लिया और 8 विकेट से जीत हासिल की। इस जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर आ गई है।

WPL 2024: बैंगलोर ने की शानदार गेंदबाजी

गुजरात जायंट्स के लिए कप्तान बेथ मूनी और हरलीन देओल ओपनिंग करने उतरे थे। टीम को पहला झटका तीसरे ओवर में लगा जब बेथ मूनी 8 रन बनाकर रेणुका सिंह के हाथों आउट हो गई। फिर रेणुका सिंह ने फीबी लीचफील्ड को 5 रन पर पवेलियन भेजा। जिसके बाद सोफी मॉलिन्यू ने 11वें ओवर में वेदा कृष्णमूर्ति (9) और हरलीन देओल (22) को आउट किया।

गुजरात जायंट्स के किसी भी बल्लेबाजों के बीच अच्छी साझेदारी बनते हुए नजर नहीं आई। दयालन हेमलता ने 25 गेंदों में 31 रनों की नाबाद पारी खेली। सोफी मॉलिन्यू ने 4 ओवर में 25 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट अपने नाम किया। रेणुका सिंह के नाम 2 और जॉर्जिया वेहरम के नाम 1 विकेट शामिल रहा।

स्मृति मंधाना ने खेली शानदार पारी

गुजरात जायंट्स के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को स्मृति मंधाना ने शानदार शुरूआत दिलाई। टीम को पहला झटका चौथे ओवर में लगा, जब सोफी डिवाइन 6 रन बनाकर एश्ले गॉर्डनर के खिलाफ विकेट गंवा बैठी। कप्तान स्मृति मंधाना ने 27 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्कें की मदद से 43 रनों की पारी खेली।

स्मृति मंधाना 9वें ओवर में तनुजा कंवर के खिलाफ विकेट गंवा बैठी। एस. मेघना ने 28 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 36 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं एलिस पैरी ने 14 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 23* रन बनाए। जिसके बल पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 8 विकेट से जीत दर्ज की।

Advertisement