WPL 2024: 23 फरवरी से शुरू हो रहा है यह शानदार टूर्नामेंट, जाने पूरे शेड्यूल के बारे में यहां - क्रिकट्रैकर हिंदी

WPL 2024: 23 फरवरी से शुरू हो रहा है यह शानदार टूर्नामेंट, जाने पूरे शेड्यूल के बारे में यहां

महिला प्रीमियर लीग के दूसरे संस्करण का पहला मुकाबला गत विजेता मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।

Mumbai Indians WPL (Image Source: BCCI)
Mumbai Indians WPL (Image Source: BCCI)

महिला प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत 23 फरवरी से हो रही है। तमाम लोग इस शानदार टूर्नामेंट का काफी समय से इंतजार कर रहे थे। महिला प्रीमियर लीग के दूसरे संस्करण का पहला मुकाबला गत विजेता मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।

बता दें, पहले संस्करण की तमाम लोगों ने जमकर प्रशंसा की थी। पहले संस्करण की बात की जाए तो इस टूर्नामेंट में कई शानदार मुकाबले देखने को मिले थे। अब दूसरा संस्करण बेंगलुरु और दिल्ली में खेला जाएगा। टूर्नामेंट के शुरुआती 11 मैच बेंगलुरु में खेले जाएंगे। इसके बाद सभी पांच टीमें दिल्ली आ जाएंगी, जहां एक एलिमिनेटर समेत फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। लीग राउंड में 20 मुकाबले खेले जाएंगे और इसके बाद एलमिनेटर और फाइनल मैच खेला जाएगा।

लीग राउंड में शीर्ष पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी। वहीं, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम एलिमिनेटर खेलेगी। 24 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में एक भी डबल हेडर मुकाबला नहीं खेला जाएगा। हर दिन एक ही मैच होगा। एलिमिनेटर 15 मार्च और फाइनल 17 मार्च को दिल्ली में खेले जाएंगे।

यह सभी मुकाबले भारतीय समय के अनुसार शाम को 7:30 बजे शुरू होंगे। पहले संस्करण की बात की जाए तो हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराया था।

पूरा शेड्यूल

तारीख मैच समय मैदान, जगह
23 फरवरी MI vs DC 7:30 PM चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
24 फरवरी RCB vs UPW 7:30 PM चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
25 फरवरी GG vs MI 7:30 PM चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
26 फरवरी UPW vs DC 7:30 PM चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
27 फरवरी RCB vs GG 7:30 PM चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
28 फरवरी MI vs UPW 7:30 PM चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
29 फरवरी RCB vs DC 7:30 PM चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
1 मार्च UPW vs GG 7:30 PM चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
2 मार्च RCB vs MI 7:30 PM चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
3 मार्च GG vs DC 7:30 PM चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
4 मार्च UPW vs RCB 7:30 PM चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
5 मार्च DC vs MI 7:30 PM अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
6 मार्च GG vs RCB 7:30 PM अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
7 मार्च UPW vs MI 7:30 PM अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
8 मार्च DC vs UPW 7:30 PM अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
9 मार्च MI vs GG 7:30 PM अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
10 मार्च DC vs RCB 7:30 PM अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
11 मार्च GG vs UPW 7:30 PM अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
12 मार्च MI vs RCB 7:30 PM अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
13 मार्च DC vs GG 7:30 PM अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
15 मार्च एलिमिनेटर 7:30 PM अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
17 मार्च फाइनल 7:30 PM अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए