WPL 2024: Lauren Cheatle की जगह गुजरात जायंट्स ने इस शानदार खिलाड़ी को अपनी टीम में किया शामिल - क्रिकट्रैकर हिंदी

WPL 2024: Lauren Cheatle की जगह गुजरात जायंट्स ने इस शानदार खिलाड़ी को अपनी टीम में किया शामिल

Lea Tahuhu को गुजरात फ्रेंचाइजी ने 30 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया।

Lea Tahuhu
Lea Tahuhu. (Photo by Dave Rowland/Getty Images)

महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2024 की शुरुआत 23 फरवरी से हो रही है। तमाम लोग इस शानदार टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी के साथ गुजरात जायंट्स ने Lauren Cheatle के रिप्लेसमेंट के रूप में Lea Tahuhu को अपनी टीम में शामिल किया है।

Lea Tahuhu को गुजरात फ्रेंचाइजी ने 30 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया। बता दें, Lea Tahuhu ने न्यूजीलैंड की ओर से अभी तक 80 टी20 मैच में 78 विकेट अपने नाम किए है जबकि 93 वनडे में 109 विकेट झटके हैं। ऑस्ट्रेलिया की युवा तेज गेंदबाज Lauren Cheatle के गले की सर्जरी हुई और इसी वजह से वो महिला प्रीमियर लीग के आगामी संस्करण के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगी।

महिला प्रीमियर लीग 2024 के नीलामी में गुजरात जायंट्स ने Lauren Cheatle को 30 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है। WPL ने अपने बयान पर कहा कि, ‘गुजरात जायंट्स ने टाटा महिला प्रीमियर लीग 2024 के लिए Lauren Cheatle के रिप्लेसमेंट के रूप में Lea Tahuhu को टीम में शामिल किया गया है।’

गुजरात जायंट्स ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर घोषणा की

गुजरात जायंट्स ने ट्वीट किया कि, ‘हम ऑस्ट्रेलिया की युवा तेज गेंदबाज Lauren Cheatle के साथ है। हमें उम्मीद है कि वो जल्द ही पूरी तरह से फिट हो जाएगी। फिलहाल आगामी महिला प्रीमियर लीग के सीजन में वो खेलती हुई नजर नहीं आएंगी।

Lea Tahuhu की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में न्यूजीलैंड की ओर से काफी अच्छी गेंदबाजी की है। Tahuhu के पास काफी अनुभव है और महिला प्रीमियर लीग के आगामी संस्करण में वो अपनी छाप छोड़ना चाहेंगी। पिछले संस्करण की बात की जाए तो गुजरात जायंट्स का प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं रहा था। महिला प्रीमियर लीग के पिछले संस्करण को मुंबई इंडियंस ने अपने नाम किया था। हालांकि अब आगामी संस्करण में गुजरात जायंट्स जबरदस्त प्रदर्शन करने को देखेगा।

 

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?