WPL 2024: पैरा क्रिकेटर Amir Hussain Lone बैंगलोर में गुजरात जायंट्स को सपोर्ट करने पहुंचे

जम्मू और कश्मीर की पैरा क्रिकेट टीम के कप्तान हैं आमिर हुसैन लोन

Advertisement

Amir Hussain Lone (Image Credit- Twitter X)

जारी महिला प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन काफी ज्यादा शानदार रहा है। क्रिकेट फैंस को काफी रोमांचक मैच देखने को मिले हैं। तो वहीं जब 3 मार्च को गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स (Gujarat Giants vs Gujarat Giants) के बीच बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच खेला गया, तो इस रोमांचक मैच में जम्मू और कश्मीर पैरा क्रिकेट टीम के कप्तान आमिर हुसैन लोन (Amir Hussain Lone) गुजरात को सपोर्ट करने पहुंचे।

Advertisement
Advertisement

गौरतलब है कि आमिर हुसैन लोन की टीम को अडानी ग्रुप सपोर्ट करता है, जिसका मालिकाना हक अडानी ग्रुप की अडानी स्पोर्ट्सलाइन के पास है। तो वहीं आमिर गुजरात जायंट्स टीम को दिल्ली के खिलाफ मैच में सपोर्ट करने के लिए बैंगलोर पहुंचे हैं।

टीम के खिलाड़ियों से मिलने के बाद आमिर ने कहा- यह पहली बार है जब मैं एम चिन्नास्वामी स्टेडियम का दौरा कर रहा हूं और मुझे बहुत खुशी है कि गुजरात जाइंट्स ने मुझे बुलाया।

गुजरात जायंट्स टीम में काफी अच्छे खिलाड़ी हैं। तरन्नुम पठान मेरा पसंदीदा खिलाड़ी हैं। उनके साथ क्रिकेट पर बात करके काफी अच्छा लगा। मैं अडानी ग्रुप और डॉ. प्रीति अदानी को धन्यवाद देना चाहता हूं। वे मेरे करियर के बहुत कठिन समय में मेरे साथ खड़े रहे और मैं उनकी मदद के लिए बहुत आभारी हूं।

आमिर का हमसे मिलना अच्छा था: मिताल राज

तो वहीं आमिर के गुजरात जायंट्स से मुलाकात के बाद फ्रेंचाइजी की मेंटर और पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज ने कहा- आमिर का हमसे मिलना अच्छा था। उनकी कहानी हमारे लिए प्रेरणा का एक बड़ा सोर्स है।

टीम के लिए उनसे बातचीत करना काफी यादगार रहा है। मुझे खुशी है कि अडानी समूह उनका समर्थन कर रहा है। मैं उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देती हूं और आशा करती हूं कि वह आगे बढ़कर अपनी टीम का नेतृत्व करते रहेंगे।

Advertisement