WPL 2024: फाइनल में हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स को दिलासा देते हुए नजर आए सौरव गांगुली 

WPL फाइनल में आरसीबी ने दिल्ली को 8 विकेट से हरा दिया था।

Advertisement

WPL Final (Image Credit- Twitter X)

महिला प्रीमियर लीग 2024 का फाइनल मैच कल 17 मार्च, रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर (DC vs RCB) के बीच खेला गया। बता दें कि इस मैच में आरसीबी ने दिल्ली को 8 विकेट से हराकर, पहली बार WPL ट्राॅफी को अपने नाम कर लिया है।

Advertisement
Advertisement

दूसरी ओर, इस जीत के बाद आरसीबी को क्रिकेट जगत बधाई देता हुआ नजर आया, तो दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स को दिलासा। साथ ही आरसीबी के खिलाफ दिल्ली की हार के बाद, पूर्व भारतीय कप्तान और दादा के नाम से मशहूर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) टीम को दिलासा देते हुए नजर आए हैं।

गांगुली ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया दिलासा

बता दें कि अरुण जेटली स्टेडियम में आरसीबी के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की हार के बाद सौरव गांगुवी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक पोस्ट करते हुए लिखा- शाबाश दिल्ली कैपिटल्स, लगातार दो फाइनल, ट्राॅफी शायद हमारे पास नहीं आई, लेकिन हम फिर से फाइनल में पहुंचेंगे और जीतेंगे।

मेग लैनिंग और टीम को शाबाशी, आप टूर्नामेंट की बेस्ट टीम हैं। आरसीबी ने अच्छा प्रदर्शन किया। तीसरे नंबर की टीम के रूप में वापसी करते हुए पिछले तीन दिनों में 2 मजबूत टीमों को हराना खास है। ट्राॅफी का आनंद लें।

देखें सौरव गांगुली की ये सोशल मीडिया पोस्ट

दूसरी ओर, आपको WPL फाइनल मैच के बारे में जानकारी दें, तो दिल्ली कैपिटल्स ने टाॅस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, एक अच्छी शुरूआत के बावजूद टीम ने 18.3 ओवर में मात्र 113 रनों पर अपने सारे विकेट गंवा दिए। दिल्ली के लिए सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने 44 रनों की बेस्ट पारी खेली।

दूसरी ओर, कैपिटल्स से मिले 114 रनों के टारगेट को आरसीबी की महिला टीम ने 19.3 ओवर में 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। आरसीबी के लिए एलिस पैरी 35* रन बनाकर नाबाद रही। तो वहीं विकेटकीपर ऋचा घोष (17*) ने टीम के लिए विनिंग शाॅट मारा।

Advertisement