WPL 2024: एक नजर डालिए GG-W बनाम UP-W मुकाबले के टॉप-10 फनी मीम्स पर

GG-W की इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ सी आई गई

Advertisement

GG-W vs UP-W (Photo Source: X/WPL)

WPL 2024 में आज खेले गए महत्वपूर्ण मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने यूपी वारियर्स को 8 रनों से हराया। इस जीत के साथ गुजरात ने खुद को प्लेऑफ की रेस में बनाए रखा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने बेथ मूनी के 74* रनों की पारी की बदौलत यूपी के सामने 153 रनों का लक्ष्य रखा। इसका पीछा करते हुए यूपी की टीम निर्धारित ओवर में 144 रन ही बना सकी। दीप्ति शर्मा ने यूपी के लिए 88* रनों की बेहतरीन पारी खेली, लेकिन यह जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था।

Advertisement
Advertisement

बेथ मूनी ने खेली कप्तानी पारी

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जायंट्स की शुरुआत शानदार रही और सलामी बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ड्ट और बेथ मूनी ने पहले विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी निभाई। हालांकि, लौरा के आउट होते ही मीडिल ऑर्डर बल्लेबाजी क्रम बुरी तरह लड़खड़ा गया।

वोल्वार्ड्ट ने 30 गेंदों में 8 चौके और एक छक्के की मदद से 43 रनों की अहम पारी खेली। पहला विकेट गिरने के बाद गुजरात ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। मगर एक छोर से कप्तान बेथ मूनी डटी रही। वह अंत तक नाबाद रही और टीम के लिए एक बेहतरीन पारी खेली, जिसकी बदौलत गुजरात जायंट्स ने 152 रनों का टोटल बनाया।

मूनी ने 52 गेंदों में नाबाद 74 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और एक छक्का शामिल है। बता दें कि उन्होंने पारी के 20वें ओवर में सोफी एक्लेस्टोन के खिलाफ पांच चौके जड़े।

35 के स्कोर पर आधी टीम लौटी पवेलियन

153 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी वारियर्स को जैसी शुरुआत की जरूरत थी, उसे नहीं मिली। पहले ही ओवर में शबनम शकील ने चौथी गेंद पर एलिसा हीली (4) और फिर छठी गेंद पर चमारी अट्टापट्टू को बिना खाता खोले ही पवेलियन भेज दिया। इसके बाद दूसरे ओवर में किरण नवगिरे (0), तो चौथे ओवर में ग्रेस हैरिस (1) सस्ते में आउट हो गई।

महज 7 ओवर में यूपी वारियर्स की आधी टीम 35 के स्कोर पर पवेलियन लौट गई। हालांकि, इसके बाद दीप्ति शर्मा और पूनम खेमनार ने मोर्चा संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी करते हुए एक बहुमूल्य साझेदारी बनाई और टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया।

इन दोनों बल्लेबाजों ने कमाल की बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 109* रनों की साझेदारी करते हुए टीम को जीत के करीब लाकर खड़ा कर दिया। मगर टीम निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 144 रन ही बना सकी।

दीप्ति शर्मा की अर्धशतकीय पारी गई व्यर्थ

यूपी के लिए दीप्ति शर्मा अकेले संघर्ष करती नजर आई। उन्होंने 60 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 88 रन बनाए, मगर यह टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था। पूनम खेमनार ने दीप्ति का पूरा साथ दिया। उन्होंने 36 गेंदों में नाबाद 36 रनों की पारी खेली।

यहां देखें GG-W बनाम UP-W मुकाबले के टॉप-10 फनी मीम्स

https://twitter.com/RCB_Talks/status/1767241182529347599

 

 

 

Advertisement