WPL 2024: एक नजर डालिए DC-W vs RCB-W फाइनल मुकाबले के टॉप फनी मीम्स पर

RCB-W की इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ सी आई गई

Advertisement

DC-W vs RCB-W

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने WPL 2024 के फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। स्मृति मंधाना की टीम ने पहली बार आरसीबी को आईपीएल ट्रॉफी दिलाई है। लो स्कोरिंग मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए DC ने सभी विकेट खोकर 113 रन बनाए। इसके जवाब में आरसीबी ने दो विकेट खोकर 19.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

Advertisement
Advertisement

आरसीबी के स्पिनर्स ने दिल्ली को किया ढेर

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी DC की शुरुआत बेहद शानदार रही और शेफाली वर्मा व मेग लैनिंग ने पावरप्ले में टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया। लेकिन 8वें ओवर में सोफी मॉलिन्यू ने तीन विकेट लेकर मैच का रुख बदल दिया। उन्होंने पहली गेंद पर शेफाली को आउट किया। शेफाली ने 27 गेंदों में दो चौके और 3 छक्के की मदद से 44 रन बनाए।

इसके बाद सोफी ने तीसरी गेंद पर जेमिमा रोड्रिग्स (0) और चौथी गेंद पर एलिस कैप्सी (0) को पवेलियन की राह दिखाई। 11वें ओवर में श्रेयंका पाटिल ने कप्तान मेग लैनिंग (23) को आउट कर दिल्ली कैपिटल्स को बैकफुट पर धकेल दिया। आरसीबी के स्पिनर्स ने अंत तक विपक्षी टीम पर दबाव बनाए रखा।

श्रेयंका-शोभना की जोड़ी ने आखिरी ओवरों में किफायती गेंदबाजी करते हुए दिल्ली को महज 113 रनों पर ढेर कर दिया। जहां श्रेयंका पाटिल ने 3.3 ओवर में सिर्फ 12 रन देकर 4 विकेट चटकाए, वहीं मॉलिन्यू ने 4 ओवर के स्पैल में 20 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। आशा शोभना के नाम दो विकेट रहे।

RCB ने आसानी से हासिल किया लक्ष्य

114 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने सधी हुई शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज सोफी डिवाइन और स्मृति मंधाना ने क्रीज पर वक्त बिताया और पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े। डिवाइन काफी आक्रामक नजर आ रही थी, लेकिन 9वें ओवर की पहली गेंद पर शिखा पांडे का शिकार बनी। उन्होंने अपनी 32 रनों की पारी में 5 चौके और एक छक्का लगाया।

मंधाना ने इसके बाद एलिस पेरी के साथ पारी को आगे बढ़ाया। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 33 रनों की साझेदारी हुई। इस साझेदारी को मिन्नू मणि ने स्मृति मंधाना को आउट कर तोड़ा। आरसीबी कप्तान ने 39 गेंदों में 3 चौके की मदद से 31 रन बनाए।

स्मृति के आउट होने के बाद एलिस पेरी और ऋचा घोष ने बिना कोई जोखिम उठाए टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। पेरी ने एक बार फिर मैच विनिंग पारी खेली। उन्होंने 35 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 4 चौके शामिल रहे। वहीं ऋचा ने नाबाद 17 रन बनाए।

RCB के लिए पहली आईपीएल ट्रॉफी

स्मृति मंधाना पहली कप्तान बन गई है, जिन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फ्रेंचाइजी को उनकी पहली आईपीएल ट्रॉफी दिलाई है। यह आरसीबी फैन्स के लिए भी बेहद खुशी का मौका है और उन्होंने सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रिया दी।

यहां देखें DC-W vs RCB-W फाइनल मुकाबले के टॉप फनी मीम्स

 

 

 

 

 

 

Advertisement