WPL 2024: एक नजर डालिए MI-W बनाम GG-W मुकाबले के टॉप फनी मीम्स पर

MI-W की इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ सी आई गई

Advertisement

Harmanpreet Kaur (Photo Source: WPL/X)

WPL 2024 के 16वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को 7 विकेट से मात दी। इस जीत के साथ मुंबई की टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। हरमनप्रीत कौर के 95 रनों की नाबाद पारी की बदौलत मुंबई ने 191 रनों के लक्ष्य को एक गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। इससे पहले दयालन हेमलता के 74 रनों की मदद से गुजरात जायंट्स ने 190 रन बोर्ड पर लगाए।

Advertisement
Advertisement

हेमलता और बेथ मूनी की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए। लौरा वोल्वार्ड्ट (13) के जल्दी आउट हो जाने के बाद कप्तान बेथ मूनी और दयालन हेमलता ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी की।

इस दौरान हेमलता और बेथ मूनी ने अपने-अपने अर्धशतक भी पूरे किए। हालांकि, मूनी 35 गेंदों में 8 चौके और 3 छक्के की मदद से 66 रन बनाकर आउट हुई। बहरहाल, हेमलता नहीं रुकी और उन्होंने रन बनाना जारी रखा। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी देखकर ऐसा लग रहा था कि वह शतक बना लेंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

वह 74 के निजी स्कोर पर शबनम इस्माइल की शिकार बनी। हेमलता ने अपनी पारी में 40 गेंदों का सामना किया और 9 चौके व दो सिक्स लगाए। अंत में भारती फूलमाली ने बहुमूल्य 21 रन जोड़े, जिसमें एक चौका और एक छक्का शामिल था। मुंबई के लिए साइका इशाक ने सर्वाधिक दो विकेट हासिल किए।

हरमनप्रीत कौर ने किया पलटवार

विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने 19.5 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज हेली मैथ्यूज और यास्तिका भाटिया ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और पावरप्ले में ही टीम का स्कोर 50 तक पहुंचा दिया। हालांकि, पावरप्ले के बाद अगले ही ओवर में हेली मैथ्यूज (18) को तनुजा कंवर ने पवलेयिन का रास्ता दिखाया। नेट सिवर-ब्रंट भी 2 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गई।

दो विकेट जल्दी-जल्दी गिरने के बाद मैदान में आई हरमनप्रीत कौर ने शुरुआत में संभलकर खेला, लेकिन नजरे जमाने के बाद आखिरी के ओवरों में तेजी से रन बटोरे। उन्होंने 18वें ओवर में स्नेह राणा के खिलाफ तीन चौके और दो सिक्स लगाते हुए कुल 24 रन बनाए। इसके बाद हरमनप्रीत कौर ने टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया।

उन्होंने नाबाद 95 रनों की पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। उनका साथ दिया अमेलिया कर ने, जिन्होंने नाबाद 12 रन बनाए। गुजरात जायंट्स की ओर से तनुजा कंवर, एश्ले गार्डनर और शबनम शकील को 1-1 विकेट मिला।

यहां देखें MI-W बनाम GG-W मुकाबले के टॉप फनी मीम्स

 

 

 

Advertisement