WPL 2024: ट्रॉफी जीतने के बाद विराट कोहली ने RCB टीम के साथ किया डांस, वीडियो हुआ वायरल

RCB ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर अपने नाम किया WPL का खिताब।

Advertisement

Smriti Mandhana and Virat Kohli. (Photo Source: X(Twitter)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को आठ विकेट से हराकर इतिहास में अपनी WPL 2024 की पहली ट्रॉफी अपने नाम की। फाइनल मैच में RCB के लिए ऋचा घोष ने विनिंग शॉट मारा और उनके उस शॉट के बाद RCB के प्लेयर्स ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें विराट कोहली RCB की महिला प्लेयर्स के साथ जश्न मना रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

RCB प्लेयर्स के साथ वीडियो कॉल पर डांस करने लगे विराट

वीडियो में देखा गया कि विराट कोहली RCB प्लेयर्स के साथ वीडियो कॉल पर डांस कर रहे थे। बता दें कि, RCB की इस जीत के बाद विराट ने वीडियो कॉल करके महिला टीम के प्लेयर्स को बधाई दी थी। पूर्व कप्तान विराट 2008 से ही फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे हैं और तीन मौकों फाइनल में जगह बनाने के बावजूद वो टीम को ट्रॉफी नहीं दिला सके। हालांकि, वह RCB महिला टीम की इस जीत से काफी खुश नजर आए।

कुछ ऐसा रहा WPL फाइनल मैच का हाल

गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की शुरुआत अच्छी रही और शैफाली वर्मा और मेग लैनिंग अच्छी शुरुआत देने में कामयाब रहीं। दोनों ने 64 रनों की ओपनिंग साझेदारी की लेकिन शैफाली के आउट होते ही दिल्ली की बल्लेबाजी ताश की पत्तों की तरह बिखर गई। उनके सात बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके।

इसी वजह से दिल्ली पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 113 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। गेंदबाजी में RCB के लिए श्रेयंका पाटिल ने 4 तो वहीं सोफी मॉलिन्यू ने तीन विकेट लिए।

हालांकि इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करने के लिए RCB को काफी मेहनत करनी पड़ी। दिल्ली के गेंदबाज लगातार बनाने की कोशिश कर रहे थे। फिर भी, एलिसे पेरी और स्मृति मंधाना लगातार स्ट्राइक रोटेट करने में कामयाब रहीं, जिससे आरसीबी को लक्ष्य का पीछा करने में मदद मिली। मंधाना के 31 रन पर आउट होने के बाद, ऋचा ने पेरी के साथ मिलकर साझेदारी को आगे बढ़ाया और टीम की जीत में अपना अहम योगदान दिया।

Advertisement