बेथ मूनी को पूरा भरोसा, WPL 2023 में युवा खिलाड़ी दिखाएंगी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन - क्रिकट्रैकर हिंदी

बेथ मूनी को पूरा भरोसा, WPL 2023 में युवा खिलाड़ी दिखाएंगी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

आज यानी 4 मार्च से मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में महिला प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत होने वाली है।

Beth Mooney (Pic Source-Twitter)
Beth Mooney
(Pic Source-Twitter)

आज यानी 4 मार्च से मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में महिला प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत होने वाली है। तमाम लोग इस शानदार टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कुल 5 फ्रेंचाइजियों के बीच यह बेहतरीन टूर्नामेंट खेला जाएगा। इसी के साथ गुजरात जायंट्स की कप्तान बेथ मूनी ने WPL 2023 को लेकर अपना पक्ष रखा है।

बेथ मूनी की मानें तो महिला प्रीमियर लीग की वजह से कई युवा खिलाड़ियों को अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने का मौका मिलेगा और साथ ही वो WPL की मदद से भारतीय टीम में भी अपनी जगह बना सकती हैं।

गुजरात जायंट्स की कप्तान बेथ मूनी ने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि तमाम क्रिकेटर्स महिला प्रीमियर लीग के 2023 सत्र का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। महिला टी-20 वर्ल्ड कप में भी WPL को लेकर बातचीत चल रही थी और मुझे लगता है अब कई खिलाड़ी इस लीग में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को देखेंगी।’

यह खेल पिछले कुछ सालों में काफी तेजी से बदला है: बेथ मूनी

बेथ मूनी ने कहा कि, ‘पिछले कुछ सालों में खेल काफी तेजी से बदला है, सिर्फ ऑस्ट्रेलिया में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में। WBBL के पहले सत्र ने मुझे काफी आत्मविश्वास दिया और इसी वजह से मैं आज पूरी दुनिया में अच्छा प्रदर्शन कर पा रही हूं। मैंने कई बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ खेला है और उनसे काफी कुछ सीखा है। मुझे लगता है कि महिला प्रीमियर लीग की वजह से कई युवा खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देंगी और भारतीय टीम में अपनी जगह भी बना सकती है।

सभी टीमें काफी अच्छी है और इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने को देखेंगी। गुजरात जायंट्स के पास बल्लेबाजी भी काफी शानदार है और ऑलराउंडर भी काफी अनुभवी हैं। युवा खिलाड़ियों के पास भी बेहतरीन प्रदर्शन करने का दम है।’

ये रही गुजरात जायंट्स की टीम:

एश्ले गार्डनर, बेथ मूनी , स्नेह राणा, मानसी जोशी शबनम शकील, सोफी डंकली, एनाबेल सदरलैंड , हरलीन देओल, किम गर्थ, डायलान हेमलता, मोनिका पटेल,तनुजा कंवर, सुषमा वर्मा,हर्ले गाला, एस मेघना,जॉर्जिया वारेहम , अश्विनी कुमारी, पारूनिका सिसोदिया.

close whatsapp