टीम में अपनी जगह खो चुका यह दिग्गज भारतीय विकेटकीपर कर रहा है वापसी की तैयारी - क्रिकट्रैकर हिंदी

टीम में अपनी जगह खो चुका यह दिग्गज भारतीय विकेटकीपर कर रहा है वापसी की तैयारी

Wriddhiman Saha (photo by twitter)
Wriddhiman Saha (photo by twitter)

टेस्ट क्रिकेट में निर्विवाद रूप से टीम इंडिया के नंबर वन विकेटकीपर रहे रिद्धिमान साहा एक बार फिर टीम में वापसी की तैयारी कर रहे हैं। वह अपनी फिटनेस को वापस पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और टीम में वापसी के लिए उन्होंने एक योजना भी बनाई है। धोनी जब टेस्ट क्रिकेट खेलते थे तब भी साहा टीम का हिस्सा बन चुके थे। उनके रिटायरमेंट के बाद वह टीम की नंबर वन चॉइस बन गए तो उन्होंने टीम इंडिया को कई मैच जीताने में बड़ी भूमिका अदा की।

अगर साहा को चोट नहीं लगती तो ऋषभ पंत को भी टीम इंडिया की ओर से खेलने का मौका नहीं मिलता। रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम से दिेनेश कार्तिक का नाम भी नहीं जुड़ता जो दक्षिण अफ्रीका दौरे में टीम का हिस्सा बने थे।

शिवम मावी की गेंद पर घायल हुए थे साहा : आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज शिवम मावी की गेंद पर वह घायल हो गए थे। इस वजह से वह उनके करियर पर बेहद बुरा असर पड़ा और वह टीम से लंबे समय के लिए बाहर हो गए। अब ऋषभ पंत ने मिले मौके को भुना लिया है और इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में शतक जड़कर साहा की वापसी की राह मुश्‍किल कर दी।

साहा को इसलिए लगा फिट होने में समय : साहा ने हाल ही में एक साक्षात्कार में कहा था कि अगर मेरे पास विकेटकीपिंग की जिम्‍मेदारी नहीं होती तो शायद मैं 45 दिन पहले ही फिट हो चुका होता। मुझे लगता है कि विकेटकीपर और बल्‍लेबाज के बीच यही अंतर होता है। आपको जरूरत के हिसाब से मैदान में डाइव भी लगानी पड़ती है। अगर आप मैच के लिए तैयार नहीं हैं तो आप खुद को बाहर पाते हो। ये एक खिलाड़ी के लिए अच्‍छी फीलिंग नहीं होती।

साहा का टेस्ट करियर : साहा ने टीम इंडिया की ओर से 32 मैच खेलते हुए 30.63 के औसत से 1164 रन बनाए हैं। इसमें 3 शतक और 5 अर्धशतक शामिल है। विकेट के पीछे भी उनका प्रदर्शन जबरदस्त रहा।

close whatsapp