BCCI-पत्रकार विवाद के कारण ऋद्धिमान साहा को नहीं मिल रहा आईपीएल में खेलने का मौका?
ऋद्धिमान साहा ने कुछ तस्वीरें की सोशल मीडिया पर पोस्ट।
अद्यतन - अप्रैल 7, 2022 12:30 अपराह्न

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा काफी समय तक खबरों में बने हुए थे, जहां इसका कारण उनका खेल नहीं था बल्कि अलग-अलग विवाद थे। वहीं साहा टीम इंडिया की टेस्ट टीम का प्रमुख हिस्सा थे, लेकिन अब उनका टीम इंडिया में वापसी करना काफी मुश्किल लग रहा है और BCCI के खिलाफ खुलकर बोला उन्हें आगे भी भारी पड़ता ही नजर आएगा। तो दूसरी ओर आईपीएल में साहा नई टीम यानी की गुजरात का हिस्सा हैं, लेकिन वहां से भी उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल रहा है।
सिर्फ नेट्स में अभ्यास करते ना रह जाए ऋद्धिमान साहा पूरे आईपीएल में!
दरअसल, कुछ समय पहले ऋद्धिमान साहा ने एक पत्रकार की चैट को सभी के सामने रखा था, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि वो पत्रकार उनपर इंटरव्यू के लिए दबाव बना रहा था और धमका रहा था। जिसके बाद कई खिलाड़ियों ने साहा का साथ दिया था, साथ ही ये मामला BCCI के पास भी पहुंच गया था और इस पर जांच की जा रही है। दूसरी ओर उस पत्रकार ने भी अपना पक्ष रखा था इस मामले में और साहा पर झूठ बोलने का आरोप लगाया था, जिसपर साहा ने चुप्पी साध रखी है।
*ऋद्धिमान साहा ने कुछ तस्वीरें की सोशल मीडिया पर पोस्ट।
*वहीं इन तस्वीरों में अभ्यास के लिए तैयार हो रहे हैं साहा।
*गुजरात टीम से एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है साहा को।
*गुजरात के लिए विकेटों के पीछे मैथ्यू वेड निभा रहे हैं भूमिका।
आप भी देखें ऋद्धिमान की वो तस्वीरें
द्रविड़ के खिलाफ भी दिया था बयान
वहीं पत्रकार विवाद के दौरान ही ऋद्धिमान ने टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ पर भी विवादित बयान दिया था, साथ ही उन्होंने चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा पर भी गंभीर आरोप लगाए थे। साहा ने कहा कि था उन्हें बता दिया गया है कि उनका चयन अब टीम इंडिया में नहीं होगा और वो अपने संन्यास पर कुछ फैसला लेना चाहते हैं तो ले सकते हैं।