कभी टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी थे रिद्धिमान साहा, आज एकेडमी में कोचिंग देने को हुए मजबूर

रिद्धिमान साहा ने इंस्टा पर एक नया पोस्ट किया शेयर।

Advertisement

Wriddhiman Saha (Image Credit- Instagram)

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अचानक से कुछ खिलाड़ियों की टेस्ट क्रिकेट से छुट्टी कर दी है, जिसमें से एक नाम रिद्धिमान साहा का भी है। युवा विकेटकीपर-बल्लेबाजों को मौका देने के नाम पर साहा का टीम से पत्ता काट दिया गया था, जिसके बाद काफी बवाल हुआ था और अब ये खिलाड़ी सिर्फ IPL खेलते हुए ही नजर आता है।

Advertisement
Advertisement

दिलीप ट्रॉफी खेलने से कर दिया था इंकार

हाल ही में दिलीप ट्रॉफी हुई थी, जिसमें टीम इंडिया के कई दिग्गज खिलाड़ी भी खेले थे।लेकिन विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने इस ट्रॉफी को खेलने से इंकार कर दिया था, जिसे लेकर उन्होंने बाद में सफाई भी दी थी। साहा ने कहा था की, वो अब शायद ही टीम इंडिया के लिए खेलेंगे और ऐसे में दिलीप ट्रॉफी खेलकर किसी युवा खिलाड़ी की जगह नहीं लेना चाहते हैं।

रिद्धिमान साहा को क्या-क्या करना पड़ रहा है अब

*रिद्धिमान साहा ने इंस्टा पर एक नया पोस्ट किया शेयर।
*इस पोस्ट में एक फोटो और एक वीडियो डाला है साहा ने।
*क्रिकेट एकेडमी में बच्चों को कोचिंग दे रहे हैं साहा।
*टीम इंडिया से खेले काफी समय हो गया है इस खिलाड़ी को।

सोशल मीडिया पर कोचिंग से जुड़ा पोस्ट शेयर किया रिद्धिमान साहा ने

अपने परिवार के साथ साहा की तस्वीर

IPL में कमाल कर रहा है ये खिलाड़ी

रिद्धिमान साहा काफी लंबे समय से टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल रहे थे, भारतीय टीम से 40 टेस्ट मैच खेलने वाले साहा ने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2021 के आखिर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। दूसरी ओर ये खिलाड़ी IPL में गुजरात टीम का हिस्सा हैं, जहां साहा इस लीग में हर साल शानदार प्रदर्शन कर रहें हैं और खुद को साबित कर रहे हैं। लेकिन एक बात को साफ हो गई है की, अब साहा की टीम इंडिया में एंट्री नहीं होगी और बोर्ड लाल गेंद के प्रारूप में केएस भरत के साथ-साथ ईशान किशन के साथ बना रहेगा।

यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें

Advertisement