WTC 2023 Final : चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया की मैच पर पकड़ मजबूत, भारत को कोहली-रहाणे से उम्मीद

फिलहाल क्रीज पर विराट कोहली 44* और अजिंक्य रहाणे 20* मौजूद हैं।

Advertisement

Virat Kohli and Ajinkya Rahane (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच लंदन के ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में फिलहाल कंगारू टीम मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है। ऑस्ट्रेलिया द्वारा मिले 444 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने पर 40 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 164 रन बना लिए हैं। भारत को खिताब जीतने के लिए अब भी 280 रनों की जरूरत है। फिलहाल क्रीज पर विराट कोहली 44* और अजिंक्य रहाणे 20* मौजूद हैं।

Advertisement
Advertisement

लंच के बाद ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की पारी

ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन 4 विकेट पर 123 रनों से आगे खेलना शुरू किया। टीम ने इसमें 147 रन जोड़े और लंच के बाद पैट कमिंस ने पारी घोषित करने का ऐलान कर दिया। कंगारू टीम ने दूसरी पारी में 8 विकेट पर 270 रन बनाए। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 444 रनों का लक्ष्य रखा।

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए एलेक्स कैरी सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने नाबाद 66 रन बनाए। वहीं मार्नस लाबुशेन और मिचेल स्टार्क ने क्रमश: 41 व 41 रनों को योगदान दिया। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने तीन विकेट चटकाए, जबकि मोहम्मद शमी और उमेश यादव ने 2-2 विकेट लिए।

गिल हुए गलत फैसले का शिकार!

ऑस्ट्रेलिया द्वारा मिले विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए तेसी से 41 रनों की पार्टनरशिप की। हालांकि, अंपायर के विवादास्पद फैसले के कारण गिल को पवेलियन लौटना पड़ा।

दरअसल, 8वें ओवर में स्कॉट बोलैंड की पहली गेंद पर शुभमन गिल स्लिप में खड़े कैमरन ग्रीन के हाथों लपके गए। लेकिन ऐसा लगा रहा था कि गेंद जमीन को टच कर गई है। ग्रीन के कैच को थर्ड अंपायर ने कई बार देखने के बावजूद आउट करार दे दिया।

अंपायर के इस फैसले से गिल हैरान दिखे, तो वहीं कप्तान रोहित शर्मा नाखुश थे। बहरहाल, गिल के आउट होने के बाद रोहित और पुजारा के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई, लेकिन 20वें और 21वें ओवर में ये दोनों बल्लेबाज आउट हो गए। पहले नाथन लियोन ने रोहित को अपनी फिरकी में फंसाया, फिर कमिंस के बाउंसर पर पुजारा एलेक्स हैरी के हाथों लपके गए। रोहित ने 60 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 43 रन बनाए, जबकि पुजारा ने 27 रन बनाए, जिसमें 5 चौके शामिल रहे।

कोहली-रहाणे ने पारी को संभाला

इसके बाद विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने भारत को मुश्किल से निकालने का जिम्मा उठाया। दोनों बल्लेबाजों ने संभल कर खेलते हुए दिन का खेल खत्म होने तक भारत को कोई और झटका लगने नहीं दिया। कोहली और रहाणे के बीच अभी तक चौथे विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

 

Advertisement