WTC 2023 Final: अक्षर पटेल का डायरेक्ट थ्रो पलक झपकते ही मिचेल स्टार्क को कर गया रन आउट; वीडियो में देखिए कैसे - क्रिकट्रैकर हिंदी

WTC 2023 Final: अक्षर पटेल का डायरेक्ट थ्रो पलक झपकते ही मिचेल स्टार्क को कर गया रन आउट; वीडियो में देखिए कैसे

अक्षर पटेल ने एक पैर पर खड़े होकर नॉन स्ट्राइकर एंड पर रॉकेट थ्रो से गिल्लियां बिखेर दी।

Akshar Patel and Mitchell Starc. (Image Source: Twitter)
Akshar Patel and Mitchell Starc. (Image Source: Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय लंदन के द ओवल में खेला जा रहा आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2021- 23 का फाइनल अब तक कंगारुओं के पक्ष में नजर आया।

द ओवल में टॉस हारने और खराब शुरुआत के बावजूद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने जारी WTC 2023 फाइनल में टीम इंडिया के खिलाफ अपनी पकड़ मजबूत कर ली है, और इसका श्रेय स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड को जाता है, जिन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ शानदार शतकीय पारियां खेली।

आपको बता दें, जारी WTC 2023 फाइनल के दूसरे दिन लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 427 है, जहां भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर तीनो दो-दो विकेट चटका चुके हैं। खैर, मोहम्मद सिराज के खाते में दूसरा विकेट आने में अक्षर पटेल का बहुत बड़ा योगदान है।

अक्षर पटेल की फील्डिंग ने लूटी महफिल

दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे WTC 2023 फाइनल के दूसरे दिन अक्षर पटेल सब्स्टिट्यूट फील्डर के रूप में खेल रहे हैं, और इस दौरान उन्होंने अपनी शानदार फील्डिंग से सभी का ध्यान आकर्षित किया और सिराज को दूसरी सफलता दिलाई। अक्षर पटेल की जबरदस्त फील्डिंग ऑस्ट्रेलिया की पारी के 104वें ओवर में देखने को मिली, जब उन्होंने मिड-ऑन के बाई ओर गोता लगातार मिचेल स्टार्क को 20 गेंदों में 5 रनों पर चलता किया।

मोहम्मद सिराज ने 104वें ओवर की पांचवी गेंद एक अच्छी लेंथ पर और ऑफ पोल के बाहर फेंकी, जिसे मिचेल स्टार्क ने मिड-ऑफ की ओर खेला, और जोखिम भरा सिंगल लेने के लिए दौड़ पड़े। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने शायद ध्यान नहीं दिया था कि अक्षर पटेल वहां मोहम्मद शमी की जगह फील्डिंग कर रहे हैं। फिर क्या था, अक्षर चीते की रफ्तार से गेंद पर झपटे, और अपने बाएं-हाथ से गेंद उठाकर डाइव लगाई और एक पैर पर खड़े होकर नॉन स्ट्राइकर एंड पर रॉकेट थ्रो से गिल्लियां बिखेर दी।

अक्षर पटेल डाइव लगाते हुए गिर गए, लेकिन उन्होंने गेंद पर नजरें गड़ाए रखीं, और नॉन-स्ट्राइकर एंड पर बाएं-हाथ के थ्रो से स्टंप को चकनाचूर कर दिया, नतीजन स्टार्क को उनके जोखिम की कीमत चुकानी पड़ी। अब अक्षर की शानदार फील्डिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

यहां देखिए वो वीडियो –

 

close whatsapp