WTC Final 2023 में यह पांच खिलाड़ी कर सकते हैं दमदार प्रदर्शन

WTC 2023 फाइनल के दौरान इन 5 खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी की नजर।

Advertisement

Pat Cummins, Mohammed Siraj & Cameron Green (Photo Source: Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल 7 जून से लंदन के द ओवल में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस फाइनल का बेसब्री से इंतजार कर रही है। बता दें, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पिछले सीजन में न्यूजीलैंड ने भारत को फाइनल में करारी शिकस्त दी थी।

Advertisement
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया की बात की जाए तो उन्होंने इस सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम के सभी खिलाड़ी काफी अच्छे फॉर्म में हैं और उनको इंग्लैंड की परिस्थितियों में हराना इतना आसान नहीं होने वाला है।

भारत की बात की जाए तो उनके कई जबरदस्त खिलाड़ी समय चोटिल हैं और इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। हालांकि विराट कोहली, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज समय काफी अच्छे फॉर्म में हैं। आज हम आपको बताते हैं पांच खिलाड़ियों के बारे में जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जबरदस्त प्रदर्शन कर सकते हैं।

5- मोहम्मद सिराज

Mohammed Siraj (Image Source: BCCI)

जसप्रीत बुमराह की अनुपलब्धता में मोहम्मद सिराज ने तीनों ही प्रारूपों में भारतीय टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। मोहम्मद सिराज ने पिछले कुछ सालों में कड़ी मेहनत की है और भारतीय टीम के मुख्य खिलाड़ियों में से एक रहे हैं।

इंग्लैंड की परिस्थिति उनके लिए काफी मददगार साबित हो सकती है। टेस्ट फॉर्मेट में इस समय भारत के पास तेज गेंदबाजों में शायद ही उनसे कोई अच्छा गेंदबाज है।

7 जून से शुरू हो रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को अगर भारत को जीतना है तो मोहम्मद सिराज को बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा। हाल ही में संपन्न हुए इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और अब उसी लय को उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी जारी रखना होगा।

Page 1 / 5
Next

Advertisement