WTC 2023 Final के लिए कमेंट्री टीम का हुआ ऐलान; रिकी पोंटिंग, सौरव गांगुली और रवि शास्त्री हैं पैनल का हिस्सा

भारत और ऑस्ट्रेलिया WTC 2023 Final में 7 जून से लंदन के द ओवल में आमने सामने होंगे।

Advertisement

Sourav Ganguly and Ricky Ponting. (Image Source: Getty Images)

स्टार स्पोर्ट्स ने आगामी आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2021-23 के फाइनल के लिए कमेंटेटरों की घोषणा की। आपको बता दें, टेस्ट क्रिकेट के प्रतिष्ठित खिताब के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया 7 जून से लंदन के द ओवल में आमने सामने होंगे।

Advertisement
Advertisement

इस बहुप्रतीक्षित WTC 2023 फाइनल से पहले स्टार स्पोर्ट्स ने हिंदी और इंग्लिश में कमेंट्री के लिए कमेंटेटरों की घोषणा की। WTC फाइनल के आधिकारिक ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मुख्य कोच रवि शास्त्री को कमेंट्री में अपनी आवाज देने के लिए चुना है।

शास्त्री के साथ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू हेडन, पूर्व कोच जस्टिन लैंगर, भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा कमेंट्री ड्यूटी में शामिल होंगे। इनके अलावा, इंग्लिश कमेंट्री टीम में हर्षा भोगले भी शामिल है।

अगर WTC 2023 फाइनल के लिए हिंदी कमेंट्री टीम की बात करे, तो पूर्व भारतीय कप्तान और BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कमेंट्री के लिए दोबारा अपनी आवाज देने जा रहे हैं। गांगुली के अलावा, पूर्व भारतीय क्रिकेटर एस श्रीसंत और हरभजन सिंह हिंदी कमेंट्री टीम में है।

स्टार स्पोर्ट्स पर WTC 2023 फाइनल के लिए कमेंटेटर:

अंग्रेजी में – रवि शास्त्री, हर्षा भोगले, दिनेश कार्तिक, नासिर हुसैन, रिकी पोंटिंग, एम हेडन, जस्टिन लैंगर, कुमार संगकारा।

हिन्दी में – सौरव गांगुली, श्रीसंत हरभजन सिंह, जतिन सप्रू, दीप दासगुप्ता।

यहां देखिए WTC 2023 फाइनल के लिए स्क्वॉड्स –

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, ईशान किशन (विकेटकीपर)

स्टैंडबाय खिलाड़ी: यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, डेविड वार्नर

स्टैंडबाय खिलाड़ी: मिचेल मार्श, मैथ्यू रेनशॉ

Advertisement