WTC 2023: चोटिल जयदेव उनादकट की जगह इन तीन खिलाड़ियों को भारतीय टीम में मिल सकती है जगह - क्रिकट्रैकर हिंदी

WTC 2023: चोटिल जयदेव उनादकट की जगह इन तीन खिलाड़ियों को भारतीय टीम में मिल सकती है जगह

लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से नेट्स में अभ्यास करते दौरान जयदेव उनादकट के बाएं कंधे में चोट लग गई।

Jaydev Unadkat (Image Credit- Twitter)
Jaydev Unadkat (Image Credit- Twitter)

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल जून महीने में खेला जाना है और इससे पहले भारतीय टीम को काफी बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से ट्रेनिंग करते समय चोटिल हो गए।

बता दें, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की भारतीय टीम में जयदेव उनादकट को भी शामिल किया गया था। हालांकि लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से नेट्स में अभ्यास करते दौरान उनके बाएं कंधे में चोट लग गई।

जयदेव उनादकट का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से लाल गेंद प्रारूप में काफी अच्छा रहा है। हालांकि इस समय यह नहीं बताया जा सकता कि उनकी चोट कितनी बड़ी है। हालांकि अगर जयदेव उनादकट WTC के फाइनल में नहीं खेलते हैं तो ऐसा कौनसा खिलाड़ी है जो उनकी जगह ले सकता है? आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में जो आगामी WTC फाइनल में इस भारतीय गेंदबाज की जगह टीम में शामिल हो सकता है।

3- मुकेश कुमार

Mukesh Kumar (Image Source: BCCI)
Mukesh Kumar (Image Source: BCCI)

मुकेश कुमार ने रणजी ट्रॉफी अभियान में बंगाल के लिए हमेशा ही काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने पांच मुकाबलों में 22 विकेट झटके हैं।

ईरानी कप में रेस्ट ऑफ इंडिया की ओर से खेलते हुए मुकेश कुमार ने 4 विकेट झटके। उन्होंने यह बेहतरीन गेंदबाजी मध्य प्रदेश के खिलाफ की। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में मुकेश कुमार दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए नजर आ रहे हैं।

हालांकि अभी तक उन्होंने इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। सात मैचों में उन्होंने मात्र 5 विकेट अपने नाम किए हैं। हालांकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में वो जयदेव उनादकट की जगह ले सकते हैं।

Page 1 / 3
Next

close whatsapp