ICC ने की बड़ी घोषणा, WTC 2023 के फाइनल को जीतने वाली टीम को मिलेगी भारी धन राशि

विजेता टीम को $1.6 मिलियन मिलेंगे जबकि फाइनल हारने वाली टीम को $800,000 की राशि दी जाएगी।

Advertisement

ICC WTC 2023 Final (Pic Source-Twitter)

ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से खेला जाना है। यह मैच लंदन के द ओवल में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस जबरदस्त फाइनल के लिए अभी से अपनी तैयारियां शुरू कर चुकी हैं। इसी के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने इस जबरदस्त मुकाबले की प्राइस मनी की भी घोषणा कर दी है।

Advertisement
Advertisement

बता दें, विजेता टीम को $1.6 मिलियन मिलेंगे जबकि फाइनल हारने वाली टीम को $800, 000 की राशि दी जाएगी। यह मुकाबला 7 जून से 11 जून तक खेला जाएगा और 12 जून को इसका रिज़र्व डे होगा।

बता दें, ICC वर्ल्ड चैंपियनशिप 2019-21 की विजेता न्यूजीलैंड टीम को $1.6 मिलियन मिले थे। उन्होंने फाइनल में भारत को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2022-23 में दक्षिण अफ्रीका ने तीसरा पायदान ग्रहण किया और उन्हें $450,000 मिलेगें। इंग्लैंड टीम जिन्होंने भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और चौथा स्थान ग्रहण किया उनको $350,000 मिलेंगे।

ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के जबरदस्त फाइनल के लिए सभी लोग हैं काफी उत्साहित

बता दें, श्रीलंका जो इस सीजन के फाइनल में अपनी जगह नहीं बना पाई और उनको न्यूजीलैंड के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी, उन्होंने इस सीजन पांचवा स्थान अपने नाम किया और उन्हें $200,000 दिए जाएंगे।

छठवें स्थान पर न्यूजीलैंड, सातवें स्थान पर पाकिस्तान, आठवें पायदान पर वेस्टइंडीज और नौवें पायदान पर बांग्लादेश को $100,000- $100,000 दिए जाएंगे।

सभी लोग इस सीजन के फाइनल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भारतीय टीम की बात की जाए तो उनके कुछ खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच चुके हैं और वहां वो जमकर अभ्यास कर रहे हैं, वहीं कुछ खिलाड़ी इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में भी खेल रहे हैं और जैसे ही यह बेहतरीन टूर्नामेंट खत्म होगा वो लोग भी इंग्लैंड के लिए रवाना हो जाएंगे। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आज यानी 26 मई को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच इस सीजन का क्वालीफायर 2 मुकाबला खेला जाएगा।

Advertisement