WTC Final: एरोन फिंच का दावा, भारत के प्लेइंग XI में आर अश्विन के चुनने से ऑस्ट्रेलिया को हो सकता है फायदा

WTC फाइनल से पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच ने भारत के प्लेइंग कॉम्बिनेशन को लेकर प्रतिक्रिया दी है।

Advertisement

Aaron Finch (Image Source: Getty Images)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7 जून से शुरू होने जा रहा है। यह महामुकाबला लंदन के द ओवल में खेला जाएगा। इसके लिए दोनों टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही हैं। इस बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच ने भारत के प्लेइंग कॉम्बिनेशन को लेकर प्रतिक्रिया दी है।

Advertisement
Advertisement

उन्होंने कहा कि जडेजा की जगह अश्विन को चुनना ऑस्ट्रेलिया के लिए फायदेमंद होगा। इसके पीछे उन्होंने कारण बताया कि ऑफ स्पिनर पिच को खुरदरा बना देगा, जिसका खेल के आखिरी कुछ दिनों में नाथन लियोन फायदा उठा सकते हैं। वहीं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भी अपने फुटमार्क से लियोन की मदद करते नजर आएंगे।

एरोन फिंच ने क्या कहा?

स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए फिंच ने कहा, अगर वे अश्विन को शामिल करते हैं तो इससे उन्हें मदद मिलेगी। जडेजा के विकेट के बीच गेंदबाजी करने से ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। इसलिए WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के लिए शायद थोड़ा फायदा हो, लेकिन शायद ये हो।

उन्होंने कहा कि, ओवल में तीसरे-चौथे दिन विकेट सपाट हो सकता है, लेकिन खेल के अंतिम में विकेट ड्राई हो सकता है, जिससे स्पिन को मदद मिलेगी। मुझे लगता है कि अगर यह अच्छी सतह है तो मैं पहले बल्लेबाजी करूंगा। इसलिए मुझे नहीं लगता कि इसे मुश्किल बनाने की जरूरत है। मुझे यकीन है कि पैट कमिंस और रोहित शर्मा इसको लेकर ज्यादा नहीं सोच रहे हैं।

बता दें कि भारत लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा है। इससे पहले 2021 के पहले WTC फाइनल में उसे न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट से शिकस्त मिली थी। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने पहली दफा फाइनल में जगह बनाई है। अब फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें खिताब अपने नाम करना चाहेंगी।

Advertisement