हार्दिक पांड्या का हमशक्ल है रेसलिंग में चैंपियन, फोटो देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

हार्दिक पांड्या आखिरी बार टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत के लिए खेले थे।

Advertisement

Hardik Pandya and Carmelo Hayes (Photo source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पिछले कुछ समय से भले ही चोट के कारण टीम से बाहर हैं, लेकिन वो किसी न किसी वजह से वो सुर्खियों में बने ही रहते हैं। हार्दिक पांड्या जल्द ही आईपीएल में अपनी फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए नजर आएंगे, लेकिन इससे पहले वो एक बार फिर से सोशल मीडिया पर छा गए हैं। और वजह है उनके जैसा दिखने वाले एक WWE रेसलर कार्मेलो हायेस।

Advertisement
Advertisement

कार्मेलो की कुछ तस्वीरों सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी वायरल हुई हैं, जिसमें वो कुछ-कुछ हार्दिक पांड्या की तरह नजर आ रहे हैं। इसी के कारण वो ट्विटर पर हार्दिक पांड्या के साथ-साथ ट्रेंड कर रहे थे, जब इस बात की उन्हें जानकारी मिली तो इस संबंध में उन्होंने खुद भी एक ट्वीट किया है।

कार्मेलो हायेस ने भी हार्दिक को लेकर किया ट्वीट

WWE रेसलर कार्मेलो हायेस ने इस संबंध में एक ट्वीट किया है। उन्होंने हार्दिक पांड्या को टैग करते हुए लिखा है, “मेरी वजह से हार्दिक पांड्या भारत में ट्रेंड कर रहे हैं। ढेर सारा प्यार.” कार्मेलो हायेस का यह ट्वीट देखते ही देखते सोशल मीडया के सभी प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया। हालांकि अभी तक हार्दिक ने उनके इस ट्वीट का कोई जवाब नहीं दिया है।

28 वर्षीय हार्दिक, मध्यम गति के हरफनमौला खिलाड़ी के रूप में वर्षों से भारतीय टीम में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, जो बल्ले और गेंद दोनों से मैच जीत सकते हैं। हालांकि, उन्होंने हाल के दिनों में ज्यादा गेंदबाजी नहीं की है, और अगर वह छठे गेंदबाजी विकल्प के रूप में टीम के लिए कुछ ओवर गेंदबाजी नहीं कर पाते हैं, तो यह टीम के संतुलन को प्रभावित करता है।

पांड्या आखिरी बार टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत के लिए खेलते हुए नजर आए थे और कुछ तेज-तर्रार पारियों के अलावा, वह एक बल्लेबाज के रूप में अधिक प्रभावी नहीं दिखे। गुजरात टाइटन्स ने मेगा ऑक्शन से पहले  15 करोड़ की कीमत देकर टीम में शामिल किया और उन्हें फ्रेंचाइजी के कप्तान के रूप में नामित किया गया। बतौर आईपीएल कप्तान यह उनका पहला काम होगा और सभी की नजरें उनकी फिटनेस और फॉर्म पर होंगी।

Advertisement