X Reactions: दूसरे वनडे में Liam Livingstone ने खेली शानदार पारी, इंग्लैंड ने की सीरीज बराबर, फैंस ने दिए सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिएक्शन

इंग्लैंड टीम की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी सैम करण और लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) ने की।

Advertisement

England And New Zealand (Photo Source: Twitter)

बीते रविवार (10 September) को न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला साउथम्टन में हुआ। इस मुकाबले को इंग्लैंड की टीम ने 79 रनों से जीता। हालांकि, बारिश के कारण मैच को बीच में रोकना भी पड़ा। लेकिन फिर DLS मेथड के अनुसार इंग्लैंड ने शानदार जीत दर्ज की।

Advertisement
Advertisement

बता दें टॉस जीतकर न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 34 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाए। इस टीम की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी सैम करण और लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) ने की।  लिविंगस्टोन ने 78 गेंदों का सामना कर 95 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 1 छक्का भी लगाया।

कीवी टीम में लंबे समय बाद ट्रेंट बोल्ट ने वापसी की है

वहीं कीवी टीम में लंबे समय बाद ट्रेंट बोल्ट ने वापसी की है। उन्होंने इस मैच में जॉनी बेयरस्टो, जो रूट और बेन स्टोक्स के विकेट लेकर इंग्लिश टीम को परेशानी में डाल दिया। हैरी ब्रुक का भी बल्ला इस मैच में नहीं चला।
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन फिर वह जल्द होकर पवेलियन लौट गए।

हालांकि लियाम लिविंगस्टोन ने मोईन अली के साथ शामिल मिलकर अपनी टीम को मुश्किल परिस्थिति से निकालने में अहम भूमिका निभाई। दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर 48 रनों की पार्टनरशिप की। मोइन अली के आउट होने के बाद भी लिविंगस्टोन ने कीवी गेंदबाजों की धुनाई जारी रखी और अपनी टीम को जीत दिलाने में बड़ा रोल प्ले किया।

उनकी इस शानदार पारी की तारीफ सोशल मीडिया के जरिए फैंस ने जमकर की। वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम मात्र 147 रन पर ही बना सकी और 79 रन से मैच हार गई। इस टीम की ओर से बल्लेबाजी डेरिल मिशेल ने की, उन्होंने 52 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली। उनके अलावा किसी ने भी अच्छी बल्लेबाजी नहीं की।  वहीं इंग्लैंड ने इस जीत के साथ ही सीरीज में 1-1 से बराबरी भी कर ली है।

यहां देखें सभी ट्वीट्स:

 

यहां पढ़ें: World Cup 2023: वर्ल्ड कप के लिए हुआ न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, कप्तान की भूमिका में लौटेंगे Kane Williamson

Advertisement