‘ XYZ, वो जो चाहें कह सकते हैं’- हार्दिक के साथ खुद की तुलना पर बोले रवि शास्त्री

सुनील गावस्कर ने कहा था कि, हार्दिक पांड्या इस टी20 विश्व कप में कुछ ऐसा प्रदर्शन कर सकते हैं, जैसा रवि शास्त्री ने 1985 में किया था।

Advertisement

Ravi Shastri, Hardik Pandya & Sunil Gavaskar (Photo Source: Twitter)

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को लेकर क्रिकेट जगत में काफी बातें होती रहती है। हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने हार्दिक की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने हार्दिक की तारीफ में कहा कि, वह इस टी-20 विश्व कप में कुछ उस तरह का प्रदर्शन कर सकते हैं, जैसा रवि शास्त्री ने 1985 विश्व कप में किया था।

Advertisement
Advertisement

1985 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले सुनील गावस्कर ने कहा कि, “हां, मुझे लगता है कि हार्दिक वही कर सकते हैं, जो रवि शास्त्री ने 1985 में किया था, जहां रवि ने पूरे टूर्नामेंट में बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया था। कुछ अच्छे कैच भी पकड़े थे। हार्दिक पांड्या ऐसा करने में सक्षम हैं।”

अब उनके इसी बयान पर रवि शास्त्री ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। शास्त्री ने कहा कि, “मैं पहले ही ट्वीट कर चुका हूं और इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर चुका हूं कि वह खेल के इस प्रारूप में नंबर एक ऑलराउंडर है। आपको और क्या चाहिए? मैंने इसे दो हफ्ते पहले ही ट्वीट कर दिया था। इसमें जोड़ने या घटाने के लिए और क्या है? XYZ, वे जो चाहें कह सकते हैं… हर कोई अपनी राय रखने का हकदार है। मेरा विचार स्पष्ट है, जो मैंने कुछ हफ्ते पहले ही ट्वीट कर दिया था।”

हार्दिक इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रहे हैं

आपको बता दें कि, रवि शास्त्री ने 1985 विश्व कप में पांच मैचों में तीन अर्धशतक लगाए थे। उनके बल्ले से कुल 182 रन निकले थे। इसके साथ ही उन्होंने आठ विकेट भी लिए थे। लेकिन उस साल टीम इंडिया वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई थी।

हार्दिक भी इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। आईपीएल 2022 में शानदाव वापसी करने के बाद हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया के लिए भी शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने गेंद और दोनों के साथ अच्छा प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं। हाल ही में समाप्त हुए एशिया कप में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था।

Advertisement