यश धुल ने बताया आइसक्रीम खाने को तरस रहे हैं इंडिया अंडर-19 के खिलाड़ी

टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप के दौरान कड़ी डाइट फॉलो की थी- धुल।

Advertisement

Yash Dhull. (Photo by Matthew Lewis-ICC/ICC via Getty Images)

इंडिया अंडर-19 टीम ने यश धुल की कप्तानी में वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया है, इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए फाइनल मैच में टीम इंडिया के हर खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया। गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी और बल्लेबाजी से लेकर फील्डिंग में टीम इंडिया का जलवा रहा, जिसकी बदौलत इस यंग टीम ने 5वीं बार भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता दिया। वहीं टीम की खिताबी जीत के बाद कप्तान यश धुल ने एक बड़ा खुलासा किया है, जिसे सुन आप भी एक बार के लिए हैरान हो जाएंगे।

Advertisement
Advertisement

यश धुल ने खोला आइसक्रीम खाने से जुड़ा एक राज

आज के समय की बात करें तो क्रिकेट में फिटनेस काफी ज्यादा अहम है, साथ ही जो टीम मैदान पर फिट है वो हिट भी है। ऐसा ही कुछ अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के साथ हुआ, शानदार फिटनेस के बदौलत टीम के हर खिलाड़ी ने अपना कमाल का खेल दिखाया और कोरोना को भी काफी जल्दी मात दे दी। वहीं अब टीम के कप्तान यश धुल ने खिलाड़ियों की फिटनेस से जुड़ी एक खास बात साझा की है, जो काफी मजेदार भी है और हैरान करने वाली भी है।

*टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप के दौरान कड़ी डाइट फॉलो की थी- धुल।
*यश धुल ने कहा कि अब हर खिलाड़ी के कमरे में आइसक्रीम जाएगी।
*ये समय आइसक्रीम खाकर जीत के जश्न मनाने का है-यश धुल।
*यश धुल ने बोला कि ये समय भी के लिए गर्व करने का है।

पीएम मोदी ने की तारीफ, BCCI ने की पैसों की बारिश

दूसरी ओर टीम इंडिया की इस जीत पर हर कोई खुश है, साथ ही पीएम मोदी ने भी इंडिया अंडर-19 टीम को बधाई दी और एक खास ट्वीट किया। वहीं भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी की BCCI ने हर खिलाड़ी को 40 लाख रूपए देने का ऐलान किया है और स्पोर्ट स्टाफ के प्रत्येक सदस्य को 25 लाख रूपए दिए जाएंगे।

Advertisement