आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में यशस्वी जायसवाल ने हासिल किया बड़ा कीर्तिमान; रोहित शर्मा-विराट कोहली ने भी बढ़ाए कदम

विराट कोहली ने एक मैच में भी नहीं खेलते हुए आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बढ़त बना ली है।

Advertisement

Yashasvi Jaiswal (Photo Source: X/Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने आज 6 फरवरी को एक अहम उपलब्धि हासिल की है। दरअसल, यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अपने करियर में पहली बार बल्लेबाजों के लिए आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 में जगह बना ली है।

Advertisement
Advertisement

युवा सलामी बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में बेहतरीन फॉर्म में हैं, और इस दौरान उन्होंने असाधारण प्रदर्शन करते हुए केवल चार मैचों में 655 रन बनाए हैं। इस दमदार प्रदर्शन के बदौलत यशस्वी जायसवाल ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दो स्थानों की छलांग लगाकर दसवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

टॉप-10 बल्लेबाजों में शुमार हो गए हैं Yashasvi Jaiswal

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (ICC) द्वारा आज जारी रैंकिंग में जायसवाल टॉप-10 बल्लेबाजों में शुमार हो गए हैं। 2023 में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले प्रतिभाशाली बल्लेबाज 727 रेटिंग अंक अर्जित करते हुए दो स्थान ऊपर चढ़कर 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इस बीच, इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में तीसरे टेस्ट में 131 रनों की शानदार पारी ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को दो स्थानों की बढ़त के साथ 11वें स्थान पर पहुंचा दिया है।

वहीं, भारत स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच में भी नहीं खेलने के बावजूद एक स्थान ऊपर चढ़कर आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। आईसीसी मेंस टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में टॉप तीन बल्लेबाजों में केन विलियमसन, जो रूट और स्टीव स्मिथ है। हालांकि, रांची में चौथे टेस्ट में शानदार शतक लगाकर जो रूट ने स्टीव स्मिथ की जगह दूसरे स्थान पर कब्जा कर लिया है, और ऑस्ट्रेलियाई स्टार तीसरे स्थान पर खिसक गया है।

रवींद्र जडेजा का रैंकिंग में दबदबा जारी है

अगर गेंदबाजों की बात करे, तो भारत के रवींद्र जडेजा एक स्थान फिसलकर सातवें स्थान पर आ गए, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की न्यूजीलैंड के खिलाफ 172 रनों की बड़ी जीत के बाद जोश हेजलवुड और नाथन लियोन दोनों रैंकिंग में ऊपर चढ़कर क्रमश: चौथे और छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। हालांकि, जसप्रीत बुमराह नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज बने हुए हैं, और रवींद्र जडेजा नंबर-1 टेस्ट ऑलराउंडर हैं।

Advertisement