Yashasvi Jaiswal से जुड़ी बड़ी खबर आई सामने, बल्लेबाज अब एक बड़े मैच से हुआ बाहर
17 तारीख से मुंबई और Vidarbha के बीच खेला जाएगा रणजी ट्रॉफी का सेमीफाइनल मैच।
अद्यतन - Feb 16, 2025 10:56 am

Yashasvi Jaiswal को जब भी मौका मिलता है, वो घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए तैयार रहते हैं। ऐसा ही कुछ इस बार भी देखने को मिला था, जहां उन्होंने जम्मू कश्मीर के खिलाफ रणजी मैच खेला था, वहीं एक बार फिर से वो रणजी मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरने वाले थे लेकिन अब इस बल्लेबाज को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है।
हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी की टीम से हुई है छुट्टी
कुछ दिनों पहले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ था, जिसके लिए Yashasvi Jaiswal का भी टीम में चयन हुआ था। साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ उनका वनडे डेब्यू भी हो गया था, लेकिन फिर अचानक इस टूर्नामेंट के लिए टीम में बदलाव देखने को मिला था। जहां यशस्वी को टीम से बाहर कर दिया गया और उनकी जगह वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल किया गया, जिसे देख फैन्स काफी ज्यादा गुस्सा हुए थे।
Yashasvi Jaiswal से जुड़ी ये खबर आपका दिल तोड़ देगी
*17 तारीख से मुंबई और Vidarbha के बीच खेला जाएगा रणजी ट्रॉफी का सेमीफाइनल मैच।
*जहां इस मैच में पहले स्टार बल्लेबाज Yashasvi Jaiswal खेलने वाले थे मुंबई टीम से।
*लेकिन अब इस बल्लेबाज को लेकर एक ऐसी खबर आई है जो फैन्स को निराश कर देगी।
*खबर ये आई है कि टखने में दर्द के कारण यशस्वी जायसवाल इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं।
एक नजर Yashasvi Jaiswal से जुड़ी अपडेट पर
🚨 NO JAISWAL IN RANJI SEMIS. 🚨
– Yashasvi Jaiswal has been ruled out of the Ranji Trophy Semi Final due to ankle pain. (Gaurav Gupta/TOI). pic.twitter.com/bbFTvdSlOg
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 16, 2025
ODI डेब्यू के बाद ये पोस्ट शेयर किया था यशस्वी ने इंस्टा पर
चैंपियंस ट्रॉफी में कब-कब अपने मैच खेलेगी टीम इंडिया?
दूसरी ओर चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से हो रहा है, इस दौरान पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। वहीं टीम इंडिया अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी, उसके बाद 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ मैच होगा और ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम का आखिरी मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड से होगा। साथ ही टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी, ऐसे में भारतीय टीम के सभी मैच दुबई में खेले जाएंगे। इससे पहले साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी खेली गई थी, जिसे पाकिस्तान टीम ने अपने नाम किया था।