मिताली राज यास्तिका भाटिया को ‘प्रधानमंत्री’ कहकर बुलाती हैं! जानिए क्यों?

यास्तिका भाटिया ने मिताली राज के साथ अपनी यादगार पारी को याद किया।

Advertisement

Yastika Bhatia and Mithali Raj (Photo Source: Hannah Peters/Getty Images)

भारतीय महिला बल्लेबाज यास्तिका भाटिया ने खुलासा किया है कि पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान मिताली राज उन्हें ‘प्रधानमंत्री’ क्यों बुलाती हैं। युवा क्रिकेटर ने मिताली राज के साथ अपनी यादगार पारी को याद करते हुए पूर्व कप्तान के संन्यास पर भी प्रतिक्रिया दी।

Advertisement
Advertisement

आपको बता दें, मिताली राज ने 23 साल लंबे अपने शानदार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर हाल ही में विराम लगाया है।  उन्होंने 12 टेस्ट, 232 वनडे और 89 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुल मिलाकर 10868 रन बनाए।

मिताली दी मुझे ‘प्रधानमंत्री’ कहकर बुलाया करती हैं: यास्तिका भाटिया

यास्तिका भाटिया ने स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत के दौरान कहा: “मिताली दी मुझे ‘प्रधानमंत्री’ कहकर बुलाया करती हैं, क्योंकि मैं टीम मीटिंग में बहुत ज्यादा बात करती हूं, और अपनी राय देती हूं। जब हम कॉफी के लिए गए, तो मैंने मिताली दी से उनकी विचार प्रक्रिया और उनके खेल के बारे में बहुत सारे सवाल पूछे, और इस कारण उन्होंने मुझे प्रधानमंत्री कहकर बुलाना शुरू किया। हम दोनों ने बहुत अच्छी मित्रता है।”

21-वर्षीय ने आगे कहा, “जब मैंने भारत के लिए डेब्यू किया था, तब मिताली दी हमारी कप्तान थीं, उन्होंने मेरा बहुत अच्छा मार्गदर्शन किया। जब महिला क्रिकेट की सबसे महान दिग्गजों में से एक ने संन्यास की घोषणा की तो मुझे बहुत दुख हुआ, लेकिन मैं उन्हें उनके शानदार करियर के लिए शुभकानाएं देती हूं, और वह भविष्य में अपनी दूसरी पारी में जो भी करे, मैं उसमे उनकी सफलता की कामना करती हूं।”

बाएं-हाथ की बल्लेबाज ने अंत में कहा: “इस साल की शुरूआत में न्यूजीलैंड में खेले गए महिला वर्ल्ड कप 2022 मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिताली दी के साथ मेरी साझेदारी (154 गेंदों में 130 रन) मेरे लिए बहुत खास थी। वर्ल्ड कप के एक मैच में इतनी महत्वपूर्ण साझेदारी करना मुझे हमेशा याद रहेगा। अगर हम जीत जाते तो अच्छा होता लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने हमें छह विकेट से हरा दिया।”

Advertisement