'This Too Shall Pass'- अमित मिश्रा के इस ट्वीट को देख चिढ़ गए शाहिद अफरीदी - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘This Too Shall Pass’- अमित मिश्रा के इस ट्वीट को देख चिढ़ गए शाहिद अफरीदी

इस टी-20 वर्ल्ड कप में अब तीन मुकाबलों में सिर्फ 8 रन बना पाए हैं बाबर आजम।

Amit Mishra & Shahid Afridi (Image Credit- Twitter)
Amit Mishra & Shahid Afridi (Image Credit- Twitter)

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और जिम्बाब्वे के हाथों लगातार दो हार के बाद, पाकिस्तान को नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में पहली जीत मिली। मोहम्मद रिजवान, जो इस टूर्नामेंट में अब तक कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे, उन्होंने इस मैच में 39 गेंदों में 49 रन बनाकर फॉर्म में वापसी की। उनके अलावा ऑलराउंडर शादाब खान ने भी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और तीन विकेट अपने नाम किए।

भले इस मुकाबले में पाकिस्तान को जीत मिली हो लेकिन इस बीच पाक कप्तान बाबर आजम का फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले बाबर आजम अच्छी लय में दिख रहे थे। लेकिन इस टूर्नामेंट में अब तक वो तीन मुकाबलों में सिर्फ 8 रन बना पाए हैं। अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी के लिए उन्हें इस समय काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।

दिलचस्प बात यह है कि बाबर,ने कुछ महीने पहले विराट कोहली के लिए ट्वीट किया था, जब वह एक कठिन दौर से गुजर रहे थे। अब वही ट्वीट भारत के पूर्व लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने बाबर आजम के लिए किया है। 39 वर्षीय ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि, “यह वक्त भी निकल जाएगा, मजबूत रहिए।” लेकिन पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी को मिश्रा का ये ट्वीट पसंद नहीं आया।

यहां देखिए अमित मिश्रा का वो ट्वीट

इसी बीच समा टीवी पर बोलते हुए शाहिद अफरीदी ने कहा कि, “ये जो आप नाम ले रहे हैं, अमित मिश्रा, ये भी इंडिया से खेला हुआ है। ये स्पिनर था या बल्लेबाज? 

आपको बता दें कि इससे पहले एशिया कप में भी विराट का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। उस टूर्नामेंट में उन्होंने 6 मैचों में सिर्फ 68 रन बनाए थे। एशिया कप में हर पारी में उनका स्कोर 10, 9, 14, 0, 30, 5 का स्कोर बनाया था।

विराट के लिए बाबर आजम का वो ट्वीट

close whatsapp