फाफ ड्यू प्लेसिस ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि उनकी टीम ने विराट कोहली के खिलाफ बनायीं रणनीति

Advertisement

The Freedom series trophy. (Photo source: Twitter)

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच में 5 जनवरी से केपटाउन में पहला टेस्ट खेला जाएगा जिसको लेकर दोनों ही टीम अब पूरी तरह से तैयार है. इस पहले टेस्ट मैच के पहले हुए प्री मैच कांफ्रेंस में आये दक्षिण अफ़्रीकी टीम के कप्तान फाफ ड्यू प्लेसिस ने अपनी टीम के कॉम्बिनेशन से लेकर पिच के बारे में पूछे गए सभी सवालो का जवाब दिया.

Advertisement
Advertisement

विकेट अच्छा दिख रहा है

दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान फाफ ड्यू प्लेसिस से इस प्रेस कांफ्रेंस में सबसे पहले पिच के बारे में पूछा गया जिसमे फाफ ने कहा कि “मुझे विकेट काफी अच्छा दिख रहा है और ग्राउंड्स मैन ने बेहद ही शानदार काम किया है इन सूखे जैसे हालतों में और मुझे लगता है कि विकेट बिल्कुल वैसा ही दिख रहा है जैसा हमें चाहिए था.”

हो सकता है चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरे

फाफ ड्यू प्लेसिस से जब इस प्रेस कांफ्रेंस में पहले टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन के बारे में पूछा कि क्या टीम चार तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है तो इस पर फाफ ने कहा कि “अंतिम ग्यारह का चयन करना सबसे मुश्किल भरा काम होता है और इस समय काफी सारे कॉम्बिनेशन चल रहे है हो सकता है हम चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरे लेकिन इसके लिए आपको टॉस तक इंतज़ार करना पड़ेगा पर हम कोशिश करेंगे कि जो हमारी सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन होगी उसे ही चुनेंगे.”

विराट कोहली और अपने बीच इस जंग को कैसे देखते है

दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान से जब भारतीय कप्तान विराट कोहली और उनके बीच होने वाली इस जंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि “मैं दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत देख रहा हूँ मैं अपने और विराट के बीच किसी भी तरह की जंग नहीं देख रहा हम सिर्फ विराट को नहीं देख रहे है. वह काफी अच्छे बल्लेबाज है और उनके आंकड़े भी ऐसा ही बताते है, मैं आपको उनके खिलाफ बनायें गए प्लान के बारे में नहीं बता सकता लेकिन हमे विश्वास है कि हम उनपर दबाव बनाने में कामयाब हो सकेंगे और हमें इसका लाभ मिलेगा.

Advertisement