विराट कोहली के टेस्ट फॉर्मेट में कप्तानी छोड़ने के फैसले के बाद महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने उनके इस फैसले पर दी यह

विराट कोहली ने दिसंबर 2014 में महेंद्र सिंह धोनी के टेस्ट फॉर्मेट में कप्तानी छोड़ने के फैसले के बाद इस जिम्मेदारी को संभाला था।

Advertisement

Virat Kohli and Sachin Tendulkar. (Photo Source: Getty Images)

भारतीय क्रिकेट टीम में पिछले कुछ महीनों में कप्तानी को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा देखने को मिली है। जिसमें 15 जनवरी की शाम को एक और बड़ा फैसला उस समय सामने आया जब विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2-1 से टेस्ट सीरीज गंवाने के 24 घंटे के अंदर इस फॉर्मेट से भी अपनी कप्तानी के पद को छोड़ने का फैसला किया।

Advertisement
Advertisement

दरअसल सभी को उम्मीद थी कि इस बार टीम इंडिया 3 मैचों की इस टेस्ट सीरीज को अपने नाम करने के साथ अफ्रीका में भी टेस्ट सीरीज जीत के सूखे को खत्म करने का काम करेगी। जिसकी शुरुआत टीम ने सुपरस्पोर्ट्स में खेले गए पहले मैच में जीत के साथ भी की थी, लेकिन इसके बाद अगले दोनों ही मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

जिसके बाद विराट कोहली ने इस फॉर्मेट में कप्तानी छोड़ने के साथ अब बतौर खिलाड़ी खेलने का फैसला किया है। वह अभी तक के भारतीय टीम के सबसे सफल टेस्ट कप्तान साबित हुए थे। जिसमें कोहली के नेतृत्व में टीम ने ऑस्ट्रेलिया जैसे देश में भी टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की और विदेशी जमीन पर भी टीम का टेस्ट फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था।

अब उनके कप्तानी छोड़ने के फैसले के बाद से लगातार सोशल मीडिया पर काफी सारी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है, जिसमें पूर्व भारतीय सर्वकालिक महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि, कप्तान के तौर पर शानदार सफर के लिए आपको शुभकामनाएं। कोहली आपने हमेशा टीम के लिए 100 फीसदी दिया है। भविष्य के लिए आपको शुभकामना

यहां पर देखिए सचिन तेंदुलकर के उस ट्वीट को:

विराट कोहली ने साल 2014 के दिसंबर महीने में भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी उस समय संभाली थी, जब महेंद्र सिंह धोनी ने इस फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था। जिसके बाद कोहली के नेतृत्व में लगभग 7 सालों में टीम इंडियां ने पूरे वर्ल्ड क्रिकेट में रेड बॉल से शानदार प्रदर्शन किया है और इसी कारण वह घर या बाहर प्रत्येक टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करने की प्रबल दावेदार के तौर पर मैदान में उतरी है।

कोहली ने कप्तानी छोड़ने के अपने फैसले के बारे में सभी को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी, जिसमें उन्होंने BCCI को इस जिम्मेदारी को दिए जाने के लिए भी शुक्रिया कहा। जबकि पूर्व भारतीय मुख्य कोच रवि शास्त्री और महेंद्र सिंह धोनी को भी कोहली ने अपने इस बयान में धन्यवाद दिया।

Advertisement