IPL 2022: आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने पर अंबाती रायडू ने ड्वेन ब्रावो को कुछ अंदाज में दी शुभकामनाएं - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022: आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने पर अंबाती रायडू ने ड्वेन ब्रावो को कुछ अंदाज में दी शुभकामनाएं

ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल के इतिहास में अब तक 171 विकेट हासिल किये और लसिथ मलिंगा के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा।

Dwayne Bravo. (Photo Source: IPL/BCCI)
Dwayne Bravo. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अनुभवी ऑराउंडर ड्वेन ब्रावो ने 31 मार्च 2022 को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ हुए मैच में इतिहास रच दिया है। ब्रावो IPL इतिहास के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक माने जाते हैं और उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। LSG खिलाफ उन्होंने दीपक हुड्डा का विकेट लिया और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

ड्वेन ब्रावो ने महान गेंदबाज लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ दिया है। मलिंगा ने IPL में 170 विकेट हासिल किये थे जबकि ड्वेन ब्रावो ने IPL में अभी तक 171 विकेट चटकाए हैं। IPL 2022 के शुरुआती दो मैचों में ब्रावो ने दीपक चाहर की गैरमौजूदगी में काफी किफायती गेंदबाजी की है और चार विकेट हासिल किए हैं।

आपको बता दें, ब्रावो को गेंदबाजी में बदलाव करने और बल्लेबाजों को चकमा देनें के लिए जाना जाता है। उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ भी बाकी गेंदबाजों की तुलना में काफी किफायती गेंदबाजी की। इसके अलावा वह अपनी टीम के लिए निचले क्रम में बल्ले से भी शानदार शॉट्स लगाने में सक्षम हैं।

इस बीच CSK के बल्लेबाज अंबाती रायडू ने ब्रावो द्वारा इस उपलब्धि को हासिल करने पर बधाई दी है। रायडू के अलावा CSK के नए कप्तान रवींंद्र जडेजा ने भी ब्रावो को शुभकामनाएं दी हैं और कहा कि जल्द ही आपको 200 विकेट मिलेंगे।

“आज आप IPL के आधिकारिक ग्रांडफादर बन गए हैं”- अंबाती रायडू

चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से यूट्यूब पर जारी किए गए एक वीडियो में रायडू ने मुस्कुराते हुए ब्रावो को बधाई दी और कहा “IPL के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने पर आपको बधाई हो डीजे  ब्रावो। इस उपलब्धि से आप अब IPL के आधिकारिक ग्रांडफादर बन गए हैं आपको एक बार फिर से हार्दिक बधाई।”

वहीं CSK के कप्तान रवींद्र जडेजा ने कहा “हाय डीजे सर! हम आपके लिए बहुत खुश हैं। टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने के लिए आपको बधाई। आप और आगे जाईये क्योंकि अभी आप सिर्फ 37-38 साल के हैं। अभी आगे बहुत कुछ है और उम्मीद करता हूं आप जल्द ही IPL में 200 विकेट का आंकड़ा पार करेंगे।”

close whatsapp