आप ICC ट्रॉफी जीतने की बात कर रहे विराट कोहली ने अभी तक IPL नहीं जीता: सुरेश रैना - क्रिकट्रैकर हिंदी

आप ICC ट्रॉफी जीतने की बात कर रहे विराट कोहली ने अभी तक IPL नहीं जीता: सुरेश रैना

विराट कोहली ने दिसंबर 2014 में भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान बनने के बाद साल 2017 में लिमिटेड ओवर्स टीम के कप्तान भी नियुक्त कर दिए गए थे।

Virat Kohli and Suresh Raina. (Photo Source: Getty Images)
Virat Kohli and Suresh Raina. (Photo Source: Getty Images)

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने विराट कोहली की कप्तानी को लेकर कहा कि उन्हें अभी खुद को साबित करने के लिए और अधिक समय दिया जाना चाहिए। रैना ने कोहली की तीनों फॉर्मेट में पिछले कुछ सालों में कप्तान के तौर पर हासिल की गई उपलब्धियों को लेकर भी बात करते हुए उनकी तारीफ की।

विराट कोहली ने भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी का जिम्मा दिसंबर 2014 में संभाला था, वहीं साल 2017 में वह लिमिटेड ओवर्स टीम के भी कप्तान नियुक्त कर दिए गए थे। उससे पहले विराट इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी कर रहे थे।

हालांकि कोहली को एक कप्तान के तौर पर अभी तक काफी आलोचना का शिकार होना पड़ा है, क्योंकि टीम के बेहतर प्रदर्शन करने के बावजूद वह खिताब जीतने में कामयाब नहीं हो पाती है। कोहली अपनी कप्तानी में अभी तक भारत को जहां एक भी आईसीसी खिताब में विजय नहीं दिला सके वहीं आईपीएल में भी उनकी टीम का ऐसा ही कुछ हाल देखने को मिलता है।

फाइनल तक पहुंचना आसान काम नहीं

सुरेश रैना ने विराट कोहली की कप्तानी को लेकर दिए अपने बयान में कहा कि मुझे लगता है कि वह नंबर 1 कप्तान है और यह आपको रिकॉर्ड देखकर पता चल जाएगा। वहीं वर्ल्ड में वह नंबर 1 बल्लेबाज भी हैं। आप आईसीसी खिताब जीतने की बात कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक एक IPL ट्रॉफी भी नहीं जीती है। मुझे लगता है कि इसके लिए कोहली को थोड़ा समय देना चाहिए।

अभी से अगले कुल सालों में 2 से 3 वर्ल्ड कप खेले जाने हैं, जिसमें 2 टी-20 और एक वनडे वर्ल्ड कप शामिल है। किसी भी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचना आसान काम नहीं है, क्योंकि कभी-कभी आप कुछ चीजें गलत कर जाते हैं, जिसका खामियाजा आपको भुगतना पड़ता है।

रैना ने कहा कि हम चोकर्स नहीं है, क्योंकि हमारे पास पहले से ही 1983 वर्ल्ड कप, 2007 टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप है। हमें समझना चाहिए कि सभी खिलाड़ी काफी कड़ी मेहनत कर रहे हैं। 3 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को मुझे नहीं लगता कि कोई चोकर्स कहना चाहेगा।

close whatsapp