राशिद खान ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाते हुए गुजरात टाइटंस टीम को दिलाई सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रोमांचक जीत - क्रिकट्रैकर हिंदी

राशिद खान ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाते हुए गुजरात टाइटंस टीम को दिलाई सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रोमांचक जीत

राशिद खान ने सिर्फ 11 गेंदों में 31 रनों की शानदार पारी खेली।

Rahul Tewatia and Rashid Khan. (Photo Source: IPL/BCCI)
Rahul Tewatia and Rashid Khan. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन का 40वां लीग मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। जिसमें मुकाबला दोनों ही टीमों के बीच में काफी रोमांचक देखने को मिला जिसके बाद पारी की आखिरी गेंद पर गुजरात टाइटंस की टीम को 5 विकेट से जीत हासिल हो सकी। इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पहले खेलते हुए इस मैच में 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए थे।

अभिषेक शर्मा और एडिम मार्करम ने पहुंचाया अच्छे स्कोर तक

गुजरात टाइटंस टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को पहला झटका तीसरे ओवर में मोहम्मद शमी ने दिया जिन्होंने केन विलियमसन को 5 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजने का काम किया। जिसके बाद 44 के स्कोर पर टीम को दूसरा झटका राहुल त्रिपाठी के रूप में लगा जो सिर्फ 16 रनों की निजी पारी खेलकर पवेलियन लौट गए।

लेकिन यहां से अभिषेक शर्मा और एडिन मार्करम के बीच में तीसरे विकेट के लिए अहम साझेदारी देखने को मिली जिससे सनराइजर्स हैदराबाद की टीम एक बड़े स्कोर की तरफ बढ़ गई थी। अभिषेक शर्मा ने जहां 42 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली वहीं मार्करम के बल्ले से 40 गेंदों में 56 रनों की पारी देखने को मिली। अंत के ओवरों में शशांक सिंह ने 6 गेंदों में सिर्फ 25 रन बनाते हुए टीम के स्कोर को 6 विकेट के नुकसान पर 195 तक पहुंचा दिया। गुजरात की तरफ से गेंदबाजी में शमी ने 3 विकेट हासिल किए।

उमरान मलिक की गेंदबाजी पर भारी पड़ी तेवतिया और राशिद की साझेदारी

196 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस टीम के ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा ने पहले विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी की। जिसके बाद उमरान मलिक ने गिल को 22 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजने का काम किया। वहीं इसके बाद हार्दिक पांड्या भी 10 रनों की पारी खेलकर उमरान का शिकार बने। जिसके बाद रिद्धिमान साहा भी 68 रनों की पारी खेलकर उमरान की रफ्तार के आगे घुटने टेक दिए।

वहीं उमरान ने अपने आखिरी ओवर में भी डेविड मिलर और अभिनव मनोहर का विकेट निकालने के साथ सनराइजर्स हैदराबाद को पूरी तरह से इस मैच में लाने का काम कर दिया। लेकिन 140 के स्कोर पर 5 विकेट गंवाने के बाद गुजरात की तरफ से राहुल तेवतिया और राशिद खान ने पारी को संभालने का काम किया। जिसके बाद आखिरी ओवर में 22 रनों की दरकार होने पर राशिद ने अपने बल्ले का कमाल दिखाते हुए टीम को 5 विकेट से जीत दिलाने काम किया।

यहां पर देखिए गुजरात टाइटंस की जीत पर सोशल मीडिया पर सभी ने दी क्या प्रतिक्रिया:

close whatsapp