हार्दिक पांड्या के बचाव में आए गौतम गंभीर और कहा कि आप उन्हें पूरी तरह रेस से बाहर नहीं कर सकते हैं
गंभीर के अनुसार चयनकर्ताओं को एक या 2 खराब प्रदर्शन के बाद किसी खिलाड़ी को बाहर नहीं निकालना चाहिए।
CricTracker जूनियर स्टाफ लेखिका
अद्यतन - नवम्बर 20, 2021 4:57 अपराह्न

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर जिस एक खिलाड़ी की सबसे ज्यादा चर्चा देखने को मिली थी वह ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या थे। दरअसल जिस समय इस मेगा इवेंट को लेकर टीम का ऐलान होना था तो सभी को उम्मीद थी कि हार्दिक इसमें अपनी जगह नहीं बना पायेंगे। लेकिन चयनकर्ताओं ने हार्दिक पर भरोसा जताया कि वह बल्ले के साथ गेंद से भी योगदान देते हुए दिखेंगे।
लेकिन ऐसा सुपर-12 के पहले मैच में बिल्कुल भी देखने को नहीं मिला हालांकि उसके बाद के मैचों में हार्दिक ने गेंदबाजी तो की लेकिन उनका पुराना फॉर्म बिल्कुल भी देखने को नहीं मिला। जिसके चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू 3 मैचों की टी-20 सीरीज में उन्हें जगह नहीं दी गई और वेंकटेश अय्यर को उनके विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किए जाने का फैसला लिया गया।
अब भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने हार्दिक पांड्या का बचाव करते हुए कहा कि हम उन्हें पूरी तरह से अभी रेस से बाहर नहीं कर सकते हैं। गंभीर के अनुसार यदि हार्दिक आने वाले कुछ महीनों में अपनी फिटनेस को लेकर बेहतर काम करेंगे तो इससे काफी फर्क दिख सकता है और टीम में वापसी के लिए तैयार हो सकते हैं।
आपको खिलाड़ियों को समय देना होगा
इंडिया टुडे में गौतम गंभीर का छपा एक बयान जिसमें उन्होंने कहा कि, आप एक दिन में नंबर-6 की पोजीशन के लिए किसी खिलाड़ी की खोज नहीं कर सकते हैं। साथ ही लोग जिस तरह से हार्दिक पांड्या के करियर को समाप्त बता रहे हैं उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि वह अभी भी वापसी करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
गंभीर ने अपने बयान में आगे कहा कि, यदि हार्दिक अपनी फिटनेस को लेकर अधिक ध्यान देते हैं तो वह फॉर्म में भी वापसी कर सकते हैं। जिसमें उन्हें अभी एक मौका कम से कम खुद को साबित करने का जरूर मिलना चाहिए। लेकिन यदि आप किसी दूसरे खिलाड़ी को मौका देते हैं तो उन्हें कम से कम थोड़ा लंबे समय तक खिलाने पर विचार करें क्योंकि कोई खिलाड़ी खुद को एक पारी में साबित नहीं कर सकता है।