IND vs AUS: ‘उसका प्रदर्शन 50-50 है’ बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में डेविड वार्नर के प्रदर्शन पर बोले रमीज राजा 

पिछली तीन पारियों में वाॅर्नर के बल्ले से 1, 10 और 15 रन निकले हैं। 

Advertisement

Ramiz Raja and David Warner (Image Credit- Twitter)

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वाॅर्नर का टेस्ट क्रिकेट में साल 2022 कुछ खास नहीं रहा था। तो वहीं अपनी इस खराब फाॅर्म को वाॅर्नर ने साल 2023 में भी जारी रखा है। गौरतलब है कि साल के शुरूआत में पहले वेस्टइंडीज और उसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी वाॅर्नर का बल्ला शांत रहा।

Advertisement
Advertisement

दूसरी तरफ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में भी डेविड वाॅर्नर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। इस सीरीज में वह अपनी पिछली तीन पारियों में 1, 10 और 15 रन ही बना पाए हैं। तो वहीं वाॅर्नर के इस प्रदर्शन को लेकर रमीज राजा ने बड़ा बयान दिया है।

रमीज राजा ने डेविड वाॅर्नर को लेकर दिया बड़ा बयान

बता दें कि रमीज राजा ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड एक नई वीडियो में आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे डेविड वाॅर्नर को लेकर बड़ा बयान दिया है। राजा ने कहा- वॉर्नर की बल्लेबाजी 50-50 है और उन्हें जल्द ही टेस्ट ही टेस्ट क्रिकेट से बाहर किया जा सकता है। आप नई बल्लेबाजों को टीम में आने से नहीं रोक सकते हैं।

राजा ने आगे कहा- दिल्ली टेस्ट में किसी ने सोचा नहीं था कि ऑस्ट्रेलिया को भारत तीन दिनों के अंदर हरा देगी। इस सीरीज के लिए उनकी तैयारी अच्छी नहीं थी व उनका टेक्नीकल गेम भी काफी डाउन था। टेस्ट सीरीज खेलने से पहले उन्हें तीन-चार दिन के प्रैक्टिस मैच खेलने चाहिए थे। आप इतनी जल्दबाजी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकते हैं। दूसरे टेस्ट में, वे प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।

दूसरी तरफ आपको भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के बारे में बताएं तो रोहित एंड कंपनी ने नागपुर में हुए पहले टेस्ट मैच को पारी और 132 रनों से जीता था। तो दिल्ली में हुए दूसरे टेस्ट मैच को 6 विकेट से अपने नाम किया था। और अब दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच 1 से 5 मार्च के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा।

Advertisement