फाइनल मैच के दो दिन बाद खुली क्रुणाल की नींद, छोटे भाई हार्दिक को खिताब जीतने पर दी बधाई - क्रिकट्रैकर हिंदी

फाइनल मैच के दो दिन बाद खुली क्रुणाल की नींद, छोटे भाई हार्दिक को खिताब जीतने पर दी बधाई

आईपीएल 2022 में क्रुणाल पांड्या लखनऊ और हार्दिक पांड्या गुजरात की तरफ से खेल रहे थे।

Hardik Pandya and Krunal Pandya. (Photo Source: Twitter)
Hardik Pandya and Krunal Pandya. (Photo Source: Twitter)

गुजरात टाइटंस (जीटी) के कप्तान हार्दिक पांड्या ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 15वें सीजन में अपनी फ्रेंचाइजी के लिए खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। इस बीच गुजरात की इस धमाकेदार जीत के बाद हार्दिक पांड्या के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए उनकी जमकर तारीफ की है।

खिताब जीतने के अलावा, 28 वर्षीय हार्दिक ने बल्ले से अपने इस आईपीएल सीजन का आनंद लिया। इस सीजन उन्होंने बल्ले और गेंद के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया। हालांकि आईपीएल 2022 से पहले के कुछ महीने हार्दिक के लिए आसान नहीं रहे थे। 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से वो लगातार टीम इंडिया से बाहर थे और अपनी फिटनेस पर काम कर रहे थे।

इस बीच हार्दिक को लेकर क्रुणाल पांड्या ने पोस्ट शेयर करते लिखा कि, ”मेरे भाई केवल आप ही जानते हैं कि आपकी इस सफलता के पीछे कितनी मेहनत लगी है – सुबह-सुबह, अनगिनत घंटे की ट्रेनिंग, अनुशासन और मानसिक शक्ति और आपको ट्रॉफी उठाते देखना आपकी कड़ी मेहनत का फल है। आप और भी बहुत कुछ के लायक हैं। लोगों ने जब आपको खत्म समझा था लेकिन आप इतिहास लिखते रहे। काश मैं वहां होता जब एक लाख से ज्यादा लोग आपका नाम पुकार रहे थे।”

यहां देखिए क्रुणाल का वो इंस्टाग्राम पोस्ट

आईपीएल 2022 में हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन की बात करें तो, इस सीजन फिनिशर की भूमिका निभाने के बजाय वो नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए दिखे। इस सीजन जीटी के कप्तान ने 44.27 की औसत से 487 रन बनाए, और टूर्नामेंट में भारतीयों खिलाड़ियों के बीच दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। वहीं गेंदबाजी में भी उन्होंने आठ विकेट हासिल किए।

हार्दिक और क्रुणाल इस सीजन अलग-अलग टीमों का हिस्सा थे

आईपीएल 2021 के बाद एक साथ मुंबई इंडियंस (MI) द्वारा रिलीज किए जाने के बाद, हार्दिक और क्रुणाल इस सीजन अलग-अलग टीमों से खेलते हुए नजर आए। ऑक्शन से पहले हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस (जीटी) ने अपना कप्तान बनाया था। वहीं, क्रुणाल पांड्या को लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा।

close whatsapp