CSK के खिलाफ अपनी टीम के लिए मैच विनिंग प्रदर्शन करने वाले लियाम लिविंगस्टोन ने क्यों कहा मुझे यह बात किसी को याद दिलाने की जरूरत नहीं

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ लियम लिविंगस्टन ने 32 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से 60 रनों की तूफानी पारी खेली।

Advertisement

Liam Livingstone. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन का 11वां मुकाबला 3 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला गया। जिसमें CSK को 54 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। इस सीजन में CSK की यह लगातार तीसरी हार है। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रवींद्र जडेजा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लेने में जरा भी देरी नहीं की और CSK की टीम ने शुरू में ही PBKS के कप्तान मयंक अग्रवाल और भानुका राजपक्षा को पवेलियन भेज पंजाब की टीम पर दबाव बना लिया था।

Advertisement
Advertisement

हालांकि PBKS के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अपनी टीम के लिए 24 गेंदों में 33 रनों का योगदान दिया। PBKS के दो विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आये लियाम लिविंगस्टोन ने CSK की योजनाओं पर पानी फेर दिया और गेंदबाजों की जमकर हमला बोल दिया। उन्होंने केवल 32 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से 60 रनों की तूफानी पारी खेली।

बल्लेबाजी के अलावा लियाम लिविंगस्टोन ने गेंद से भी अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। उन्होंने अपने 3 ओवरों में दो महत्वपूर्ण विकेट भी हासिल किये। वर्ष 2019 और 2021 में राजस्थान रॉयल्स (RR) के साथ दो कठिन सीजन के बाद उन्होंने टूर्नामेंट में शानदार वापसी की है। लिविंगस्टोन अपने इस शानदार प्रदर्शन के बाद प्लेयर ऑफ द मैच रहे और मैच के बाद अपनी शानदार पारी को लेकर उन्होंने प्रतिक्रिया भी दी।

“IPL में इस तरह का प्रदर्शन करके अच्छा लगा”-लियाम लिविंगस्टोन

मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान लियाम लिविंगस्टोन ने कहा “आपको मुझे इससे पहले वाले दो सीजन याद दिलाने की जरूरत नहीं है। IPL 2021 मैं राजस्थान रॉयल्स के साथ मुश्किल समय से गुजरा था लेकिन अब इस तरह का प्रदर्शन करने के बाद काफी अच्छा महसूस हो रहा है। हालांकि पहले दो मैचों में मैंने जैसा सोचा था वैसा नहीं हुआ।

उन्होंने आगे कहा “एक बड़ी जीत में अपना योगदान देने के लिए खुश हूं। हमारी टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। हमें बल्लेबाजी से एक अच्छा लक्ष्य मिला था जिसका बचाव करने में हम सक्षम थे। पावर प्ले में हमारी टीम के तेज गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की।”

उन्होंने अपनी गेंदबाजी को लेकर कहा “मैं गेंदबाजी करने का भरपूर आनंद लेता हूं। मैंने अपनी गेंदबाजी को लेकर काफी समय बिताया है और टीम के लिए इस तरह का प्रदर्शन करने के लिए मैं खुश हूं। मुझे उम्मीद है टूर्नामेंट के आगे बढ़ने के साथ ही मेरी स्पिन गेंदबाजी में और अधिक सुधार देखने को मिलेगा।”

Advertisement