‘वो एक ऐसे गेंदबाज हैं जो तीनों फॉर्मेट खेल सकते हैं’- प्रसिद्ध कृष्णा की गेंदबाजी को लेकर बोले KKR के कोच

प्रसिद्ध कृष्णा को ठीक से मैनेज किया जाए तो वह भारत के लिए सभी प्रारूपों के गेंदबाज बन सकते हैं- अभिषेक नायर

Advertisement

Abhishek Nayar & Prasidh Krishna (Photo Source; Twitter)

भारत ने शुक्रवार, 18 अगस्त को मालाहाइड, डबलिन में पहले T20I में आयरलैंड को 139/7 पर रोक दिया। मेन इन ब्लू ने अंत में DLS नियम के तहत दो रन से जीत दर्ज की। बारिश के कारण खेल समय से पहले समाप्त हो गया। जब बारिश की वजह से खेल रुका तो उस वक्त टीम इंडिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 47 रन था।

Advertisement
Advertisement

JioCinema पर एक बातचीत के दौरान, नायर से पूछा गया कि क्या कृष्णा को आगामी वर्ल्ड कप और एशिया कप के लिए टीम में जगह मिल सकती है। इसका जवाब देते हुए उन्होंने लिखा कि, “यदि आप प्रसिद्ध कृष्णा का ग्राफ देखें, तो आपके पास उनके जैसे गेंदबाज नहीं हैं। आपके पास ऐसे गेंदबाज नहीं हैं जो तीनों प्रारूप खेल सकें। मुझे लगता है कि चयनकर्ताओं और मैनेजमेंट की नजर में वो ऐसे खिलाड़ी हैं जो ऐसा कर सकता है।”

प्रसिद्ध कृष्णा को पसंद है लाल गेंद से गेंदबाजी करना- अभिषेक नायर

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने बताया कि कर्नाटक का तेज गेंदबाज तीनों प्रारूप में खेलने के लिए उत्सुक है। उन्होंने कहा कि, “उसे रणजी ट्रॉफी खेलना पसंद है। उसे लाल गेंद से गेंदबाजी करना पसंद है। हम पहले ही देख चुके हैं कि उसने वनडे में कैसी गेंदबाजी की है। हम जानते हैं कि वह टी20 में कैसा प्रदर्शन करता है। वह एक ऐसा गेंदबाज है जो तीनों प्रारूप खेलना चाहता है। ऐसा नहीं है कि वह केवल वनडे या टी20I ही खेलना चाहता है।”

बता दें कि, प्रसिद्ध कृष्णा ने 14 एकदिवसीय मैचों में 23.92 की प्रभावशाली औसत से 25 विकेट लिए हैं। उन्होंने अभी तक अपना टेस्ट डेब्यू नहीं किया है, लेकिन उन्होंने 11 फर्स्ट क्लास मैचों में 17.61 के शानदार औसत से 49 विकेट अपने नाम किए हैं।

प्रसिद्ध कृष्णा के वर्कलोड को लेकर अभिषेक नायर ने कहा कि, “मुझे लगता है कि आपके तीन प्रारूपों के खिलाड़ियों, प्रसिद्ध कृष्णा या जसप्रीत बुमराह की देखभाल उस स्तर तक की जानी चाहिए जहां वह सभी प्रारूप खेल सकें, लेकिन आप उनका उपयोग कब करेंगे और आप किस टूर्नामेंट में उनका उपयोग करने जा रहे हैं और आप कितनी चतुराई से उनका उपयोग करने जा रहे हैं, और मेरे लिए यही महत्वपूर्ण है।”

Advertisement