शाहीन अफरीदी रवि शास्त्री

IND vs PAK: ‘वह कोई वसीम अकरम नहीं है…’- बीच मैच में शाहीन अफरीदी पर जमकर बरसे रवि शास्त्री

वर्ल्ड कप 2023 में गेंद के साथ बेअसर दिखे हैं शाहीन अफरीदी।

Shaheen Afridi & Ravi Shastri (Photo Source; Twitter)
Shaheen Afridi & Ravi Shastri (Photo Source; Twitter)

पाकिस्तान की टीम जब वर्ल्ड कप 2023 में खेलने के लिए आई थी तब उनकी गेंदबाजी विभाग को लेकर कई तरह के सवाल किए जा रहे थे। दरअसल पाकिस्तानी टीम वर्ल्ड कप में आने से पहले एशिया कप में हिस्सा ले रही थी और वहां उनके गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। यही कारण था कि बाबर आजम की टीम एशिया कप के सुपर-4 स्टेज से बाहर हो गई थी।

हालांकि उसके बाद ये उम्मीद जताई जा रही थी कि शायद वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन करेंगे और दमदार वापसी करेंगे लेकिन ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला है। जारी वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। शाहीन शाह, हसन अली, हारिस रऊफ जो पाकिस्तान के अव्वल दर्जे के गेंदबाज हैं वो इस टूर्नामेंट में फ्लॉप दिखे हैं। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने शाहीन अफरीदी को लेकर बड़ा बयान दिया है।

रवि शास्त्री ने जमकर शाहीन अफरीदी को लताड़ा

दरअसल वर्ल्‍ड कप 2023 में कमेंट्री कर रहे शास्‍त्री इस वीडियो में पाकिस्‍तान के गेंदबाजी आक्रमण की कड़ी आलोचना करते हुए नजर आए। उन्होंने स्‍पष्‍ट रूप से पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की जमकर लताड़ा है। इस वीडियो में रवि शास्‍त्री कहते हुए नजर आ रहे हैं, ‘पाकिस्‍तान को देखना होगा कि नसीम शाह का उपयुक्‍त विकल्‍प कौन बन सकता है।

आप शाहीन अफरीदी की खूब तारीफ कर रहे हैं। उसे पानी पर चढ़ा रहे हैं कि वो वसीम अकरम की तरह स्विंग करा रहा है और शुरुआती ओवरों में विकेट निकालकर दे रहा है। वह नई गेंद से विकेट निकाल सकते हैं, अच्‍छे बॉलर हैं। मगर इतना भी चढ़ाने की जरुरत नहीं है। जब प्रदर्शन ठीक-ठाक है तो बोलना पड़ेगा कि ठीकठाक है, अच्‍छा नहीं है। ये मानना पड़ेगा कि वो अच्‍छा नहीं है। इसे स्‍वीकार करो।’

शास्‍त्री ने आगे कहा, ‘शाहीन शाह अफरीदी वसीम अकरम नहीं हैं। आप उसकी तुलना नहीं कर सकते। वो लय में भी नहीं दिख रहा है। आप बस इतना कहो कि हां वो ठीकठाक गेंदबाज है। उसको पानी पर मत चढ़ाओ। वसीम अकरम वो नहीं बन सकता।’ आपको बता दें कि शाहीन अफरीदी इस वर्ल्ड कप में उतने कारगर साबित नहीं हुए हैं।

close whatsapp