काफी खुशी हो रही है कि विराट कोहली ने मेरे इस रिकॉर्ड को तोड़ा: महेला जयवर्धने

महेला जयवर्धने ने टी-20 वर्ल्ड कप 2007 से 2014 तक 31 पारियों में 39.07 के औसत से 1016 रन बनाए थे।

Advertisement

virat kohli and mahel jayawardene (pic source-twitter)

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। उन्हें दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में गिना जाता है। हाल ही में उन्होंने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया।

Advertisement
Advertisement

विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में महेला जयवर्धने के टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले रिकॉर्ड को अपने नाम किया।

बता दें, श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी महेला जयवर्धने ने टी-20 वर्ल्ड कप 2007 से 2014 सत्र तक 31 पारियों में 39.07 के औसत से 1016 रन बनाए थे जबकि कोहली ने मात्र 23 परियों में जयवर्धने के रिकॉर्ड को तोड़ा। उनका औसत टी-20 वर्ल्ड कप में लगभग 85 का रहा है और अभी तक उन्होंने इस मुख्य टूर्नामेंट में 13 अर्धशतक जड़ दिए हैं।

जयवर्धने इस समय श्रीलंका टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में सलाहकार कोच के रूप में गए हुए हैं। उन्होंने एक वीडियो के जरिए विराट कोहली की इस उपलब्धि की जमकर तारीफ की और उन्हें बेहतरीन बल्लेबाज कहा।

रिकॉर्ड तोड़ने के लिए ही बने होते हैं: महेला जयवर्धने

महेला जयवर्धने ने कहा कि खेल में रिकॉर्ड तोड़ने के लिए ही बने होते हैं और उन्हें इस बात से खुशी है कि कोहली ने उनके रिकॉर्ड को तोड़ा। उन्होंने भारतीय बल्लेबाज को वॉरियर की उपाधि थी और कहा कि फॉर्म अस्थाई होता है लेकिन क्लास स्थाई होता है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बुधवार यानी 2 नवंबर को एक वीडियो साझा की जिसमें महेला जयवर्धने ने कहा कि, ‘ रिकॉर्ड तोड़ने के लिए ही बनते हैं। कोई ना कोई इस रिकॉर्ड को जरूर तोड़ता और मुझे खुशी है कि विराट ने इस रिकॉर्ड को तोड़ा। विराट आपको ढेर सारी शुभकामनाएं, आप हमेशा एक ‘वॉरियर’ की तरह खेले हैं।

फॉर्म अस्थाई होता है लेकिन क्लास हमेशा स्थाई रहता है। मुझे काफी खुशी हो रही है कि आपने इस उपलब्धि को हासिल किया। उम्मीद करता हूं कि आगे भी आप ऐसे ही प्रदर्शन करते रहें।’

बता दें, विराट कोहली इस मुख्य टूर्नामेंट में अपने शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने अभी तक चार मुकाबलों में 3 में अर्धशतक जड़ दिया है और आने वाले मुकाबलों में भी तमाम भारतीय प्रशंसक यही उम्मीद कर रहे होंगे कि विराट कोहली टीम के लिए बड़ा स्कोर बनाए।

यहां देखिए माहेला जयवर्धने का वो वीडियो

Advertisement